फरीदाबाद। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में देष भर के प्रमुख शहरों के अर्बन ट्रांसफोरमेन विषय पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत के अलावा शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा, संयुक्त सचिव प्रवीन प्रकाष व नीरज मांदलोई व विभिन्न प्रदेशों के स्थानीय शहरी निकाय विभागों के सचिवों, मिशन, निदेशकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में हरियाणा की ओर से फरीदाबाद नगर निगमायुक्त सोनल गोयल व अधीक्षण अभियन्ता अनिल महता ने भाग लिया। बैठक में अर्बन ट्रांसफोरमेषन से जुड़ी विभिन्न नीतियों जैसे न्यू मैट्रो रेल लाईन, ग्रीन मोबेलिटी स्कीम, ट्रांजिट ओरिएंटिड डेवलपमेंट पॉलिसी के साथ साथ स्वच्छ भारत मिषन, अमृृत मिषन (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन अटल मिषन) स्मार्ट सिटी मिषन इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजीव गावा द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि स्मार्ट सिटी के लिए सभी शहरों को आत्मनिर्भर होने की आवष्यकता है। उन्होंने सभी बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से आहवान किया कि वे अपने शहरों की कार्यप्रणाली में आम जनता के सुझाव व प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन करें। उन्होंने प्रतिभागियों से अमृृत मिशन व 14 वें वित्त आयोग के तहत जारी किए गए अनुदान के सम्बन्ध में फीडबैंक भी प्राप्त किए। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने अपने उदबोधन में बताया कि सिटी लाईवली हुड इंडेक्स इस बात का पैमाना है कि हम लोग शहरों में किस प्रकार का जीवन व्यतीत कर रहे है और हम सभी को किस दिषा में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे बढऩा है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा सुधारवादी एजेन्डे पर आगे बढ़ते हुए शहर की सभी नगर निगमों को अपने यहां व्यवसायिक दृृष्टिकोण अपनाने व योजना व वित्त प्रबंधन पर अधिक से अधिक जोर देने का बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सभी शहरों को आत्मनिर्भर होते हुए यह प्रयास करना चाहिए कि किस प्रकार आम जनता को अत्याधुनिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। बैठक में सभी स्थानीय शहरी निकाय विभागों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अपने विभागों में आवष्यक सुधारवादी बदलाव करने के लिए योजना फीडबैक भारत सरकार को भेजे ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में उनको लागू कराया जा सके। बैठक में शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा, संयुक्त सचिव प्रवीन प्रकाष व नीरज मांदलोई ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जून को अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ है जो भी राज्य इस योजना के तहत जो भी रिफोर्म करना चाहता है वह जल्द से जल्द अपने सुझाव मंत्रालय को भेजे ताकि उन सभी पर विचार करके उन्हें शामिल किया जा सके। बैठक में शीघ्र से शीघ्र जिला फरीदाबाद को ओपन डिफेक्षन फ्री (खुले में शौच मुक्त) करने का आहवान किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शहरी स्थानीय निकाय विभाग अपने अपने रिकार्ड को कंप्यूटराईज्डेषन कराएंगे। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा इस दिषा में प्रयास करते हुए संपत्ति, पानी व सीवरेज कर का डाटा पहले ही कंप्यूटरराईज्ड कराया जा रहा है। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम की निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल द्वारा बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला में जिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई हैं उन बिन्दुओं को लागू करने के बारे में फरीदाबाद नगर निगम गंभीर प्रयास कर रहा है। हरियाणा प्रदेष में प्रथम चरण में फरीदाबाद का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के आम नागरिकों से फरीदाबाद शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने में निगम प्रषासन का सहयोग करने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से अवर सचिव, निदेषक, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड संजय गुप्ता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निगमायुक्त सोनल गोयल तथा स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारियों से फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रगति की समीक्षा की थी और भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाओं के बारे में विचार विमर्ष किया व स्मार्ट सिटी के लिए विषेष सुझाव भी दिये थे।