फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63 वीं वर्षगांठ
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा है कि प्रदेश में उद्योग प्रबन्धकों को सरकार की पारदर्शी नीतियों का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री की नीति है कि सभी को साथ लेकर चलने से ही विकास सम्भव है। मुख्यमंत्री प्रत्येक समस्या को पहले समझते हैं फिर उसका स्थाई हल निकालने हेतु कार्यवाही करते हैं। प्रदेश में औद्योगिक प्लाटों के मूल्यों की एनहॉसमेंट रोकनेए बिजली के रेट स्थिर करनेए बिजली चोरी रोकने व ग्रामीण क्षेत्र में बिलों का भुगतान निश्चित करने हेतु हमारा गांव जगमग गांव योजनाए औद्योगिक प्लाटों की अलाटमेंट में पारदर्शिता इसी का प्रमाण कही जा सकती है। श्री खुल्लर ने उद्योग प्रबन्धकों से फरीदाबाद टाऊनशिप के इतिहास को याद करने व उससे प्ररेणा लेने का आहवान् करते हुए कहा कि श्रम निष्ठा से कार्य करने में प्रत्येक समस्या का समाधान हो सकता है। श्री खुल्लर फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उद्योग प्रबन्धकों का सम्बोधित कर रहे थे। एसोसिएशन के प्रधान श्री नवदीप चावला ने प्रधान सचिव व अन्य आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा है कि एफआईए सरकार व प्रशासन व उद्योग प्रबन्धकों के बीच एक पुल की भुमिका सफलतापूर्वक निभाती रही है। प्रधानमंत्री के विजन एवं मुख्यमंत्री की पारदर्शी नीतियों से भ्रष्टाचार में कमी आई है व ईज आफ डूईंग बिजिनेस को बढावा मिला है। सेल्फ सर्टिफिकेशनए डिजीटलाईजेशनए पावर सप्लाई में गुणवत्ता बढ़ी है। इन सभी से उद्योगों को राहत मिली है। श्री चावला ने औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु एसाईड की तर्ज पर कोई दूसरी योजना लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि एसाईड स्कीम के तहत 36ण्8 करोड़ की लागत से कुछ बड़ी सडक़ों का निर्माण हुआ है जबकि शेष विशेषरूप से छोटी सडक़ों का निर्माण अभी बाकी है। आपने औद्योगिक प्लाटों के रेट साथ लगते राज्यों के समान करनेए छोटे उद्योगों के कम रेट या लीज पर प्लाट देने की मांग की। एफ आईए द्वारा संचालित ग्रीन एण्ड क्लीन फरीदाबादए मेंटल हैल्थ केयर सेंटर एवं स्किल डवलैपमेंट सैंटर जैसी समाज उपयोगी एवे समाज कल्याण के कार्यों का विस्तारपूर्णक वर्णन करते हुए सभी सदस्यों का सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए स्लेज हैमरए जे सी बीए स्टार वायरए वायथ पेपर के सहयोग की विशेष रूप से सराहना की। इस अवसर पर सर्वश्री एच आर गुप्ता व के एल बंसल को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया जबकि विमानी ओवरसीज ;आर के भाटिया,एल्पाईन एप्रै, संजय लीखा, वैष्णों इन्डस्ट्रीज ,राम गोपाल अग्रवाल, पौली मैडीकेयर,हिमांशु वैद्य तथा कैरियर इन्डस्ट्रीज,दीपक खोसला को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कोहिनूर ऑफ फरीदाबाद के सी लखानी को बिजिनेस व उद्योगों के सफलतापूर्वक 50 वर्ष पूरे करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान संजीव खेमका ने राजेश खुल्लर का परिचय देते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठए ईमानदारीए जन कल्याण एवं समाजसेवा के भावना के अन्तर्गत कार्य करने वाला अधिकारी बताया। श्री खेमका ने कहा कि श्री खुल्लर ने अपने गुडग़ांव व फरीदाबाद के कार्यकाल में जो उपलब्धियां प्राप्त की जिनके कारण उन्हें आज भी सम्मानपूर्वक याद किया जाता है। धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कोहिनूर ऑफ फरीदाबाद श्री के सी लखानी ने वर्तमान राज्य व केन्द्रीय सरकारों को राम राज्य जैसा बताते कहा कि सीधे व साफ सुथरा काम करने वालों को कोई रोक टोक नहीेंए ऊपरी स्तर पर भ्रष्टाचार अवश्य समाप्त हुआ है परन्तु डाऊन लाईन में अभी भी बरकरार है जिसका समाधान करने का प्रयास मुख्यमंत्री ईमानदारी से कर रहे हैं। श्री लखानी ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी क्षेत्रों के विकास हेतु धन देने की घोषणा कर रहे हें अतरू फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र को इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु भी फंड ग्रांट किया जाना चाहिए। आपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु 400 करोड़ की मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्रों का विकास भी तभी सम्भव होगा। श्री लखानी ने भावपूर्ण लहजे में कहा कि फरीदाबाद कभी एशिया का मानचेस्टर कहलाता थाए इसे फिर से वही गौरव लौटाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास पहली आवश्यकता है। इस अवसर पर गुडग़ांव मंडल आयुक्त डा. डी सुरेश, जिला उपायुक्त चन्दर प्रकाश, फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी,नगर निगम आयुक्त डा. आदित्य दहिया, हुड्डा प्रशाासक सुश्री प्रियंका सोनी सहित फरीदाबाद एवं पलवल जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में एच सी भुटानी ने आईएमटी फरीदाबाद में प्लाट मूल्यों की एन्हॉसमेंटए जी सी नारंग ने बिजली वितरण व्यवस्था का निजीकरण का मुद्दा उठाया जबकि टी एम ललानी ने फरीदाबाद में साहित्यक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक सांस्कृतिक केन्द्र की आवश्यकता पर बल दिया। संजय गुलाटी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व उद्योगों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।