फरीदाबाद । आज़ादी के शहजादे संस्था ने सैक्टर 10 कार्यलाय में महान स्वतंत्रता सैनानी बंगाल टाईगर बिपिन चन्द्र पाल की पुण्य तिथि वासदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में मनाई । इस मौके पर समाज सेवी अजीत पटवा जी और उनकी टीम को रोटी बैंक चलाने के लिये समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया । वासदेव अरोड़ा जी ने कहा कि पटवा जी शहर के प्रमुख समाज सेवी हैं उनकी सेवाओं को गुणगान करना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है हम उनको सम्मानित करते हुए स्वमं गोरवन्तित हो रहे हैं ।संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने स्वतंत्रता सैनानी बिपिन चन्द्र पाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनको बंगाल टाईगर के नाम से जाना जाता था तथा उनको क्रान्तीकारी विचारों के जनक के रूप में भी जाना जाता था । उन्होने बताया कि बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय के साथ साथ बाल,लाल और पाल की क्रान्तीकारी तिकड़ी ने ब्रिटिश सरकार को हिला कर रख दिया था । अरविन्द घोष और बिपिन चन्द्र पाल ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया था ।वासदेव अरोड़ा व महेश पहूजा ने प्रमुख समाज सेवी अजीत पटवा जी , गौरव ढ़ीगड़ा और योगेश सहल को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि अजीत सिंह पटवा जी ने शहर में समाज सेवा की एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर तिलकराज शर्मा,महेश पहूजा ,दीपक छाबड़ा गोल्डन ऐज़ संस्था से महेश गुप्ता , आर के शर्मा,सैनी जी , रंधावा जी ,शशी अहूजा,चन्द्रमोहन स्वामी,मोनिक आज़ाद,सुनील गुप्ता ,राजू छाबड़ा आदि मौजूद थे।