फरीदाबाद । आज़ादी के शहजादे संस्था ने सैक्टर 10 कार्यलाय में महान स्वतंत्रता सैनानीयों करतार सिहं,रास बिहारी और विनायक दामोदर सावाकर की जयंती तथा भगवती चरण वोहरा व पडिंत ज्वाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि मनाई । वासदेव अरोड़ा ने कहा कि तीन दिन में इन पांचो महान स्वतंत्रता सैनीनीयों की जयंती व पुण्य तिथि थी जो हमने एक साथ मनाई उन्होने कहा कि एक साथ पांच देशभक्तों को याद करके हमको गर्व भी हुआ और आंखे भी नम हो गई । इस मौके पर स्वर्णाकर संघ के प्रधान राज लूकरा व उनकी टीम को समाज सेवा स मान से नवाज़ा गया । उन्होने कहा कि स्वर्णकार संघ की टीम शहर के सभी समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है जिसके लिये उन्हे यह स मान दिया गया । संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने शहीद करतार सिंह सराभा के बारे में बताया कि उन्होने क्रंान्ती के लिये गदर पार्टी का गठन किया उनका नारा था देश की स्वतंत्रता के लिये सब कुछ दाव पर लगा दो । उनकी गदर पार्टी में युवाओं को हथियार चलाना और अग्रेजों से लडऩा सिखाया जाता था जिससे अग्रंज बुरी तरह से घबरा गये थे और उनको पकडक़र कई मामलों में घसीटा और मात्र 19 वर्ष की आयु में उन्हे फांसी पर लटका दिया गया था । वह शहीद भगत सिहं के प्रिय मित्रों में थे ।