फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संतोष गर, अशोका इन्केलव पॉवर हाऊस, राजीव नगर के सैकड़ो लोगों ने आप नेता गिर्राज शर्मा को ज्ञापन सौंपा कर अपनी समस्या से अवगत कराया। क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से गिर्राज शर्मा को बताया कि हमारे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन के लिए पत्थर का पुल का इस्तेमाल करना पडता है परंतु पिछले दिनो पुरातत्व विभागके अधिकारियों ने इस पुल को बंद कर दिया और इसको केवल पैदल यात्रियों के लिए ही खोल रखा है जिससे यहां रहने वाले मजदूर वर्ग जो कि रोजाना रोजी रोटी कमाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए साईकिल, मोटरसाईकिल आदि का इस्तेमाल करना पडता है पंरतु जबसे यह पुल बंद हुआ है सभी को काफी परेशानी हो रही है। उन्होने यह भी बताया कि हम क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधीमंडल पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से भी मिला था ओर उन्होने हमें आश्वासन दिया था कि पुल को प्रात: 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोल दिया जायेगा पंरतु ऐसा नहीं हो रहा है इसीलिए हम अपनी फरियाद लेकर आपके पास आये हैं। इस मौके पर गिर्राज शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार जनता को सुविधाएं देने की बात करती है पंरतु दूसरी तरफ लोगों की रोजी रोटी छीनने का काम कर रही है अगर यह लोग समय पर अपने कामो पर नहीं पहुंचेंगे तो अवश्य ही इनकी रोजी रोटी छीन जायेगी और उसका कारण बनेगा सरकार व पुरातत्व विभाग। उन्होने कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे और जल्द ही इस विभाग के सम्बंधित उच्च अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पुल को लोगो की सहूलियत के हिसाब से खोलने को कहा जायेगा और लगभग 30 हजार की आबादी के लोगों को राहत प्रदान करवाई जायेगी। इस मौके पर लाल मन, डा. अनूप, जे पी गिरी, बाजे गिरी, इरशान खान, राजू, दिनेश, पान वाला समम, इन्द्रजीत, हेमराज, राजनाथ, विद्या तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।