फरीदाबाद । आज़ादी के शहज़ादे संस्था सैक्टर 3 कार्यालय में वीरेन्द्र नाथ चटोपाध्याय की पुण्यतिथि और दादाभाई नौरोजी की जंयती राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा की अध्यक्षता में मनाई । संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि विरेन्द्र नाथ चटोपाध्याय भारत के स्ंवतंत्रता सग्रांम के महान क्रांतीकारी थे जिन्होने सशस्त्र कार्यवाही करके अग्रेजी साम्राज्य को उखाड़ फेंकने का प्रयत्न किया । इन्होने इंडियन इंडिपेडेंस कमेटी की स्थापना बर्लिन में की थी ।राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि दादाभाई नौरोजी का भारत का वयोव्द्व कहा जाता है । वह बाल गंगाधर तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले और महात्मा गांधी के मेंटर थे जिनको महात्मा गांधी कहा कि हिन्दुस्तानी आपकी तरफ एैसे देखते हैं जैसे बच्चे अपने पिता की ओर यहां भी आपको लेकर बही एहसास है ।इस मौके पर प्रवेश शर्मा, अनुषका शर्मा, वानी,साक्षी,रिया शर्मा,पलक,चेष्ठा,हर्षी,कनिष्का ,कृष्णा,अंजली ,सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद उपस्थित थे ।