निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा के व्यवसायीकरण को लेकर विस्तार
फरीदाबाद । निजी स्कूलों द्वारा किये जा रहे शिक्षा के व्यवसायीकरण पर विस्तार से चर्चा करने के लिए निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने हरियाणा अभिभावक एकता मंच को 30 अगस्त को बातचीत के लिए बुलाया है। शिक्षा विभाग की इस पहल को देखते हुए मंच ने 12 सितम्बर को शिक्षा सदन पंचकूला पर आयोजित होने वाला आक्रोश प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। मंच ने रविवार 11 सितम्बर को अपनी प्रदेश कार्यकारणी की बैठक बुलाई है जिस में 30 अगस्त को शिक्षा निदेशक के साथ होने वाली इस बैठक की समीक्षा की जाएगी और आगे के कार्यकर्मो की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मंच के प्रदेश अध्य्क्ष अधिवक्ता ओ पी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने प्रेस को जारी ब्यान में बताया की मंच द्वारा 10 जुलाई को आयोजित हल्ला बोल रैली में पारित मांगपत्र / प्रस्तावों को उचित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री व् शिक्षा सचिव को भेजा गया था। उस पर उचित कार्यवाही न होने पर 12 सितम्बर को शिक्षा निदेशक कार्यालय शिक्षा सदन पंचकूला पर राज्यस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन करने का नोटिस दिया गया था। मंच के जिला अध्य्क्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी व सचिव डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि मंच का एक प्रतिनिधि मंडल 19 जुलाई को शिक्षा सदन में शिक्षा निदेशक से मिला था और उन्हें मागो व प्रस्तावों पर विस्तार से बातचीत करने का समय माँगा था। उस समय गुडगाँव, फरीदाबाद और करनाल के 15 प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी व लूट खसोट का ब्यौरा भी दिया था। शिक्षा निदेशक ने अब इन सब पर बातचीत करने के लिए 30 अगस्त को मंच को बुलाया है। अत: मंच का एक 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 30 अगस्त को पंचकूला जायेगा।