फरीदाबाद। बाल सरंक्षण अधिकारी हेमा कोशिक द्वारा एक नाबालिग लडकी की शादी रूकवाई हैं। हेमा कोशिक ने बताया कि उन्हे चाईल्ड हेल्प लाईन के माध्यम से खबर मिली की एक नाबालिग लडकी की शादी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में कराई जा रही है।हेमा कोशिक थाना ओल्ड पुलिस को सूचित का मौके पर पहुची तो वहा पर लडकी के दस्तावेज चैक किए गए जो पाया कि लडकी नाबालिग है। तुरन्त प्रभाव से लडकी की शादी रूकवाई गई। आप को बताते चले कि लडकी की मां मर चुकी है। और पिता शराब पीता है जो लडकी की सारी जिम्मेवारी उसके मामा के पास थी। लडकी के मामा उसकी शादी संपन्न करा रहे थे। लडकी अभी नाबालिग है।
लडकी को जज सहाब के आगे पेश कर उसकी मौसी के हवाले किया गया है। और लडकी के मामा जो लडकी की शादी संपन्न करा रहा था को हिदयात दी गई की जब तक लडकी बालिग ना हो जाए लडकी की शादी नही कर सकते।