फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने प्रात: तीन घंटे शहर में हो रहे विकास कार्यो, सफाई व्यवस्था और गर्मी के सीजन को देखते हुए बूस्टिंग स्टेषनों व वार्ड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाए जाने पर नगर निगम के तीन सहायक सफाई निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के अधीक्षण अभियन्ता श्री अनिल महता, कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका, स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने शहर के विभिन्न इलाकों में सबसे पहले सेक्टर 21 स्थित कूड़ा संग्रहण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और वहां पर सफाई व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल था। सहायक सफाई निरीक्षक हरबीर सिंह द्वारा सफाई व्यवस्था पर लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने केे आदेष दिए गए। उसके उपरांत निगमायुक्त ने एन एच 4 व सेक्टर डी स्थित श्मषान घाट के आसपास सफाई व्यवस्था और सेक्टर 21 ए स्थित व सैनिक कालोनी, वार्ड कार्यालय 8, 10, 18 व 19 का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर भी सफाई व्यवस्था दुरूस्स्त नहीं पाई गई और इसके लिए उन्होंने हर सहायक सफाई निरीक्षक राजेन्द्र दहिया और सुषील कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेष दिए। वहीं निगमायुक्त ने 60 फुट रोड पर निगम द्वारा नाले पर हो रही सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था पर सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त आदेष दिए कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वाहन करें और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें।इसी दौरान निगमायुक्त ने वार्ड नंबर 18 और 19 के कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर रजिस्टर पर दर्ज आम जन की षिकायतों और उनके निवारण के बारे में भी पूछताछ की तथा वार्ड कार्यालय में षिकायत दर्ज कराने आए आम नागरिकों ने बताया कि हम प्रतिदिन षिकायत तो कर देते है परन्तु हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाता। इस पर निगमायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त आदेष देते हुए कहा कि प्रतिदिन आई षिकायतों का निपटारा समय पर करें और प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट निगम कार्यालय में जमा करवाए। ताकि आम जन को षिकायत करने का मौका न मिल सके और वार्ड कार्यालयों में ही आम जन की शिकायतों का समाधान हो सके क्योंकि लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार की नीतियों के अनुसार विकास कार्यों की गुणवत्ता व समय पर पूर्ण करने पर विषेष ध्यान दें तथा आने वाले गर्मी के सीजन के मददेनजर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें जिससे आमजन को समुचित मात्रा में पेयजल मिल सके।