फरीदाबाद। युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्तिथि में सेक्टर-15 बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे ललित सैनी ( भाजपा मंडल अध्यक्ष) ने आज इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य की लागत तकरीबन 18 लाख रुपए है । सेक्टर- 15 में पहुंचे मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने का उद्धघाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्धघाटन के दौरान अमन गोयल ने कहा कि विधायक विपुल गोयल ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, फरीदाबाद क्षेत्र में एसी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े । मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्हे अपने विधायक पर गर्व है कि उनहे अपने क्षेत्र की जनता की सभी जरूरतों का पूरा-पूरा ख्याल है । मंडल अध्यक्ष ललित सैनी के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी , समस्याओं में सबसे पहले सीवर , स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या जिसे उन्होने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । उद्धघाटन के दौरान संजीव कैंथ (आरड्ल्यूए अध्यक्ष), विजय शर्मा, रमेश अग्रवाल, प्रमोद मक्कड़, कुंवर बालू सिंह, लाजपत राय, हीरा सिंह सैनी, त्रिलोक सिंगला, विरेंद्र सैनी, राजीव रंजन, सुरेंद्र सचदेवा, पीपी सिंह, मनदीप कौर व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।