फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा को दिल्ली टैक्रोलोजिकल यूनिवर्सिटी (दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग) की गोल्डन जुबली क्लास १९७० द्वारा सम्मानित किया गया है। गत दिवस इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन के ५० वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी अल्मा मीटर (मातृ संस्था) में विजिट के दौरान श्री मल्होत्रा को यह सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है श्री मल्होत्रा ने अपनी इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन पूरी की थी।यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पाईपिंग टैक्रोलॉजी यूनिवर्सिटी आफ हॉस्टन के संस्थापक व प्रधान डा० दुर्गादास अग्रवाल मुख्यातिथि थे जबकि कार्यक्रम में प्रोफेसर योगेश सिंह वाईस चांसलर, डा0 प्रोफेसर लाथर अम्बेडकर, वाईस चांसलर वूमैन यूनिवर्सिटी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
अल्युमनी एसोसिएशन आफ बीटीयू के कार्यक्रम में हीरो समूह के श्री सुनील कांत मुंजाल ने मुख्यातिथि के रूप में श्री मल्होत्रा को विशेष रूप से सम्मानित भी किया। श्री मल्होत्रा के साथ श्री वी के मलिक मैल्को इंडिया, श्री विजय गुप्ता सिद्ध मास्टरबैचिस को भी सम्मानित किया गया। श्री मल्होत्रा ने उपकुलपति को विश्वास दिलाया कि औद्योगिक शिक्षा के संबंध में डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं फरीदाबाद के उद्यमी अपना सहयोग जारी रखेंगे।