फरीदाबाद। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने वर्तमान परिवेश में उत्पादन की लागत को निरंतर कम करने तथा बाजार की आवश्यकतानुसार बेहतर परिणामों के लिये सैवन क्यू सी टूल्स अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। यहां हरियाणा प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा प्रोडक्टीविटी एन्हासमेंट सैवन क्यू सी टूल्स प्रोब्लम सोल्विंग टैक्नोलोजी विषय पर आयोजित सेमिनार में अध्यक्षीय संबोधन में श्री मल्होत्रा ने कहा कि 5 एस, द 7 वेस्ट, बैंचमार्किंग, नालेज मैनेजमेंट, क्वालिटी सर्किल, 3 आरएस, 7 एमएस, ऐसे टूल्स हैं जिनसे न केवल निरंतर सुधार को अर्जित किया जा सकता है बल्कि मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई जा सकती है।श्री मल्होत्रा ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि उत्पादकता में निरंतर सुधार पर ध्यान दिया जाए ताकि इसके दूरगामी व साकारात्मक परिणाम सामने आ सकें। जुनेजा ब्राईट स्टील के प्रबंध निदेशक अजय जुनेजा ने सेमिनार का शुभारंभ करते हुए कहा कि क्वालिटी कास्ट और प्रोडक्ट की डिलीवरी पर विशेष ध्यान जरूरी है। आपने कहा कि ट्रेनिंग सेमिनार इसलिए जरूरी हैं क्योंकि इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। आपने हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल व इसके प्रधान जे पी मल्होत्रा व उनकी टीम का इस हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि निश्चित रूप से ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी रखे जाने चाहिएं। काउंसिल के निवर्तमान प्रधान जी सी नारंग ने उत्पादन में क्यू सी टूल्स की उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए इन्हें अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। काउंसिल के वरिष्ठ उपप्रधान एच एल भुटानी ने कहा कि सीखने के लिये कोई शार्टकट नहीं होता। आपने कहा कि तनावमुक्त वातावरण में सही ट्रेनिंग अच्छे परिणाम ला सकती है। एन एस आई सी के श्री डी के भाटी सहित आर के चिलाना ने भी प्रतिभागियों को क्यू सी के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की। ट्रेनिंग प्रोग्राम में एस के कलारिया ने ७ क्यू सी के संबंध में व्यापक जानकारी देते बताया कि चैकशीट, प्रेटो डायाग्राम, फिश बोन डायाग्राम, स्कैटर डायाग्राम, कंट्रोल चार्ट, ग्राफ एवं फलो डायाग्राम स्टारिफिकेशन और हिस्टोग्राम के प्रति जागरूकता जरूरी है। आपने क्यू सी टूल्स को उद्योगों में उपयोग में लाने से संबंधित प्रेजैन्टेशन भी दी। सेमिनार में इम्पीरियल आटो, नियो इंस्टीट्यूट आफ क्वालिटी मैनेजमेंट, रिबन इसोसिस्टम, शिवानी लॉक्स, कार्तिक इलैक्ट्रोनिक्स,, भारतीय बाल्वस प्रा0 लिमिटेड, सेगामैटल, प्रिंटर हाउस, एस जी मैटल, एस जी इंडस्ट्री, एस जी एस इंजीनियरिंग वर्कर्स, जेनर एक्वामैट सहित कई कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये।कार्यक्रम में सर्वश्री जी सी नारंग, डी के भाटिया, संजय वधावन, आर के चिलाना, के के निरूला, ए एन शर्मा, पी के सिंह, संजीव अग्रवाल, जे पी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक व उद्योगों से संबंधित विभागों व निगमों के अधिकारी भी शामिल हुए। श्री जे पी मल्होत्रा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से क्वालिटी कंट्रोल की दिशा में प्रभावी पग सिद्ध होगा।