फरीदाबाद। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल आने वाले समय में नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के निर्देश अनुसार प्रोडक्टिविटी मूवमेंट की और बेहतरी के लिए कार्य करेगी जबकि आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट में अपनी भूमिका को और सुदृढ़ बनाने हेतु नए मॉडयूल के साथ भी कार्य करने की योजना तैयार की गई है।
हरियाणा प्रोडक्टिविटी काउंसिल के प्रधान एच एल भूटानी व संरक्षक जेपी मल्होत्रा ने नई दिल्ली में लोकल प्रोडक्टिविटी काउंसिलस की कॉन्फ्रेंस में एक प्रैजैन्टेशन में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने पिछले कुछ समय में उत्पादकता में बढ़ोतरी, कास्टिंग में कमी व सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किए उनके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
हरियाणा राज्य प्रोडक्टिविटी कौंसिल के प्रधान श्री एच एल भूटानी ने बताया कि प्रोडक्टिविटी काउंसिल का मुख्य उद्देश्य ट्रेनिंग कार्यक्रमों के साथ प्रोडक्टिविटी संबंधी प्रक्रिया में निरंतर सुधार लाना है। आपने जानकारी दी की हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल की सदस्य एमएसएमई ईकाईयों में ऑटो, टेक्सटाइल, लाइट इंजीनियरिंग, फोरजिंग, प्रिंटिंग, शीट मेटल उद्योगों से संबंधित संस्थान हैं।
प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए श्री भूटानी ने बताया कि 25,000 से अधिक ट्रेनिंग प्रोग्राम काउंसिल द्वारा आयोजित किए गए हैं। इन ट्रेनिंग प्रोग्राम में काउंसिल की कार्यकारिणी सहित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि, सरकारी व प्रशासनिक अधिकारी व श्रमिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
श्री जे पी मल्होत्रा ने पिछले 5 वर्ष में फ्लैगशिप सेफ्टी वीक सहित विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने केवल उत्पादकता की कॉस्ट को कम करने के लिए ही नहीं बल्कि सुरक्षा प्रबंधों को निरन्तर बेहतर करने के लिए भी कार्य किए। आपने बताया कि वर्तमान में श्री एच एल भूटानी के नेतृत्व में काउंसिल विभिन्न ऐसे प्रोग्राम आयोजित कर रही है, जिससे उद्योग को वित्तीय लाभ के साथ-साथ सुचारू प्रशिक्षण भी मिल रहा है।
सर्वश्री जेपी मल्होत्रा व एचएल भूटानी ने केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा आत्मनिर्भर निर्भर भारत के लिए उद्योगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु जो योजनाएं तैयार की गई हैं, वह सराहनीय है। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल से फैकल्टी व वित्तीय सहयोग की मांग करते हुए सर्वश्री भूटानी व श्री जेपी मल्होत्रा ने कहा कि इस संबंध में अपैक्स चैंबर्स तथा प्रशासनिक तंत्र को मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
डायरेक्टर जनरल आईएएस श्री संदीप कुमार नायक ने श्री जेपी मल्होत्रा व श्री एचएल भूटानी द्वारा प्रस्तुत की गई प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए कहा कि उनके सुझावों का एजेंडा के अनुरूप प्रत्येक संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलपीसी के सचिव डॉ आर सी मिश्रा ने प्रोडक्टिविटी काउंसिल के सुझावों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे कदमों में अपना यथासंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
श्री जी सी नारंग ने भी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन की मुक्त कंठ से सराहना की।