faridabad(standard news) प्राथमिक चिकित्सा उद्योग में दुर्घटना के शिकार के लिए तत्काल मदद है और मानव जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है: हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी कौंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा। प्रतिभागियों को सलाह देते हुए मल्होत्रा जी ने कहा कि वे प्राथमिक चिकित्सा की मूल बातें जानेंए मॉक ड्रिल करें और उनके सहयोगियों के बीच ज्ञान का प्रसार करें । मैन आवर्स की कमी से किसी भी एमएसएमई के उत्पादकता और मुनाफे का नुकसान होता है।जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री एच एस मलिक ने श्री जे पी मल्होत्रा और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग उद्योग पर्यवेक्षकोंए भ्त् टीम और उद्योग के लिए लाभदायी सिद्ध होता है । मैन आवर्स में कमी और कर्मचारियों की व्यक्तिगत क्षति कंपनी की उत्पादकता को प्रभावित करते हैं । उन्होंने नियोक्ताओं से आग्रह किया कि उचित स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बक्से का प्रावधान महत्वपूर्ण हैं। हमें बाल कल्याण अधिनियम और अन्य श्रम कानूनों के अनुपालन को सुनिश्चित करना चाहिए।प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी कंपनी की प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में रखने के लिए रेड क्रॉस प्राथमिक चिकित्सा पुस्तक दी गयी जो एक निर्देश पुस्तक के रूप में काम करेगा । एचएसपीसी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचण् एलण्भूटानी ने सभी संगठनों के प्रबंधकों को मजदूर सुरक्षा के इस महत्वपूर्ण पहलू के लिए कर्मचारियों की बड़ी संख्या को नियुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। बीण्बीण् कथूरियाए सहायक सचिव और श्री आज़ाद सिंहए सेंट जॉन्स एम्बुलेंस एसोसिएशन फरीदाबाद के कर्मचारियों ने 42 प्रतिभागियों ट्रेनिंग दी। लोगों के बीच मौजूद लोगों टेकुमसेए शिवानी लॉक्सए इंपीरियल ऑटोए खेतान इलेक्ट्रीकल्सए एसटीएल फास्टनरए प्रणव विकासए स्ंउमक हेल्थकेयरए भारतीय वाल्वए हाईफिट इंजीनियर्स जैसे प्रमुख कंपनियों द्वारा नियुक्त किये गए भ्त्ए सिक्योरिटी और शॉप फ्लोर सुपरवाइसर्स की मौजूदगी महत्त्वपूर्ण रही।