फरीदाबाद । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्व माँ पीतामबरा सिद्ध पीठ मंदिर बाई पास रोड, ओल्ड फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शिरकत की। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस मौके पर श्री कृष्ण जी के जीवन चरित्र का विवरण करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि और शुभ मुहर्त के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन हिन्दू धर्म में प्रात: उठकर पूजा करने से पहले स्नान करना चाहिए और माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए। इसके बाद घर में बने मंदिर में जाकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्नान कराएं और उसको सजाएं। तब जाकर व्रत का सुचारू रूप से पालन करें और रात्रि 12 बजे जन्माष्टमी का व्रत खोला जाता है। इस अवसर पर मंदिर संचालक राजीव पाराशर ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. कैलाश, पं. मनोज, पं. सोमदत, संजीव, कृष्ण, हरीश पाराशर एडवोकेट सहित भक्तजन उपस्थित रहे।