फरीदाबाद। खेलों को बढ़ावा देने में भारतीय जनता पार्टी अपनी अहम भूमिका निभा रही है यह उदगार इण्डियन स्पोर्टस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने गांव अरूआ में प्रदेश व जिला स्तर के खिलाडियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इण्डियन स्पोर्टस संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन ठाकुर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से सुनील गुप्ता व किशन ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के उपप्रधान रमेश डाक्टर द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के खिलाडियों के लिए जो योजनाएं क्रियान्वित की है उससे देश के खिलाडी लाभ उठा रहे है और आज हमारे भारत का नाम विदेशों में भी रोशन कर रहे है। समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हर वर्ग व समाज को जो सम्मान मिल रहा है उससे हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि आज हमारे गांव व शहर के नौजवान युवक व युवतियां खेलों से जुड़ी हुई योजनाओं जिन्हें मुख्यमंत्री ने लागू की है का लाभ उठा रहे है और अपनी प्रतिभा को निखारने मे ंकिसी प्रकार की कमी को ना छोड़ते हुए प्रदेश व जिला का नाम रोशन कर रहे हैं। किशन ठाकुर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कुश्ती के विजेता खिलाडियों के लिए 1 करेाड़ की राशि घोषित करके उन खिलाडियों में जोश भर दिया जो कि अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करने में चूक रहे थे इसी तरह विभिन्न जिलो में आडोटोरियम बनाकर खेलों को बढ़ावा देने का जो प्रयास किया है उससे खिलाडियों में एक जोश भर आया है। इस अवसर पर सम्मान समारोह के आयोजक रमेश डाक्टर ने बताया कि आज इण्डियन स्पोर्टस संघ द्वारा लगभग 100 खिलाडियों जिन्होंने देश व प्रदेश स्तर पर अपने खेल का लौहा मनवाया और पदक प्राप्त किये है उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।