फरीदाबाद । केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा व मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। मजबूत प्रधानमंत्री कैसा होता है, यह पांच सालों के दौरान देखने को मिला। पिछले पांच सालों में देश को भ्रष्टाचार-घोटालों से मुक्त एक ईमानदार सरकार मिली, जिसने हर वर्ग, हर समाज के उत्थान के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि आज किसी भी विपक्षी पार्टी के पास प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष खड़ा करने के लिए कोई नेता ही नहीं है। गुर्जर ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद जब बात आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम की आई तो प्रधानमंत्री ने बिना झिझक के पाकिस्तान मेें घुसकर सर्जिकल व एयर स्ट्राईक करके पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा बल्कि उसका मुंह तोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की प्रतिष्ठता, राष्ट्रीयता से जुड़ा है इसलिए हम सभी को मजबूत सरकार को चुनना है न कि मजबूर सरकार को। गुर्जर बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मच्छगर, दयालपुर, अटाली, छांयसा, मोहना, जल्हाका, अमरपुर, कटेसरा, अलावलपुर, नया गांव, जनौली, मांदकौल आदि में जनसंपर्क अभियान के तहत सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों की मौजिज सरदारी ने गुर्जर को पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर की सरकारों ने देश व प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए। अगर पृथला क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद करीब 2 हजार करोड़ के विकास कार्य होना, भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को पूरी तरह से चरितार्थ करता है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में मनोहर सरकार ने 1 हजार करोड़ की श्री विश्व कर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना करके यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने की एक सराहनीय पहल की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। इसके अलावा सडक़ें, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के मामले में भी इस क्षेत्र में काफी कार्य किया गया है, जिसके चलते पृथला क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां भी निरंतर स्थापित हो रही है, जिसमें गांवों के युवाओं को रोजगार के अपार अवसर मुहैया हो रहे है। कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों से कहा कि अगर वह देश को सुख-समृद्धि की राह पर अग्रसर करना चाहते है तो भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, डा. हरेंद्रपाल राणा, समय सिंह भाटी, रणजीत सरपंच, प्रदीप टोंगर, कृपाराम सरपंच, अनिल गौड़, सुखबीर मलेरना सहित गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।