फरीदाबाद। मोदी तक ही सीमिट कर रह गई फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल की राजनीति। अगर ये बात कही जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नही होगी। पार्टी के भीतर और जनता के मध्य विरोधाभास के बावजूद भी कृष्णपाल सांसद की टिकट ले आए। परन्तु उन्हे इस बात का पूर्ण अदंाजा था कि बेशक उन्हे टिकट तो मिल गया पर जीत के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैतरणी का सहारा ही लेना पडेगा। पार्टी के भीतर भी उन्हे टिकट दिए जाने को लेकर विरोध ही नही था बल्कि चुनाव प्रचार के समय कुछ जगह पर उनका जमकर विरोध भी हुआ। यही वजह है कि कृष्णपाल गुर्जर ने अपनी राजनीति में बदलाव कर प्रचार के दौरान सिर्फ नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यो और देश की सेवा में किए गए कार्य का उल्लेख किया जाने लगा। प्रचार के दौरान अब श्री गुर्जर सिर्फ और सिर्फ मोदी के ही गुणगान कर रहे है और लोगों को मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर निवेदन करते दिखाई दे रहे है। ये तो तयशुदा है कि मोदी के जादू की पुर्नावृति भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र सहारा है जो उनके प्रति जनता की नाराजगी कम कर सकता है। यही वजह है कि अपने प्रचार में भाजपा प्रत्याशी केवल और मात्र नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो का उल्लेख कर रहे है। जबकि बैठक में जनता द्वारा उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यो के समीक्षा की बात तो की जा रही है पर मोदी नामक ढाल के समक्ष यह सभी बाते छुप कर रह गई है। अब इसमें कोई दो राय नही है कि कृष्णपाल की राजनीति सिर्फ मोदी तक ही सीमिट कर रह गई है।