फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े तीन साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है क्योंकि चाहे किसानों की बात रही हो या फिर आमजन की, हर वर्ग को निराशा ही मिली है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में आमजन को जहां 3.35 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती थी वहीं आज यह बढक़र लगभग 7.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से हो गई है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है और उस दिन को कोस रहे है, जब वह भाजपा के अच्छे दिनों के वायदे के बहकावे में आकर इन्हें सत्तासीन कर गए। चुनाव पूर्व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों को लागत का दुगुना मूल्य दिलाने वाले भाजपाई आज मखमली सोफों पर बैठकर सत्ता की मलाई खा रहे है वहीं किसान आज खाद और बीज के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में फिर से तिगांव विधानसभा के साथ हो रही अनदेखी व भाजपाईयों के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाकर मुख्यमंत्री से पटल पर पूछेंगे कि क्या तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग हरियाणा का हिस्सा नहीं है और तिगांव विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा के नारे सबका साथ-सबका विकास काम नहीं करता। श्री नागर आज ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव अल्लीपुर घरौड़ा में आयोजित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले युवा बिगे्रेड द्वारा विधायक ललित नागर को गांव की सीमा से मोटरसाइकिलों के विशाल काफिले के साथ सभास्थल तक लाया गया, जहां उनका ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि अल्लीपुर से घरौड़ा तक की सडक़ जर्जर हालत में है और यहां बनने वाली नई सडक़ का टेंडर भी हो चुका है लेकिन काफी दिन से सडक़ यूं ही पड़ी है, ठेकेदार द्वारा उस पर काम शुरु नहीं किया जा रहा, इसे जल्द से जल्द बनवाया जाए। इसके अलावा गांव की आबादी के ऊपर से 11000 हाईटेंशन की बिजली की तारें गुजर रही है, जिससे यहां हादसा होने का खतरा बना रहता है इसलिए इन तारों को हटवाया जाए। वहीं गांव की सबसे बड़ी समस्या गांव अल्लीपुर घरौड़ा को दयालपुर तहसील से हटाकर तिगांव उपतहसील के साथ जुड़वाया जाए, जिससे कि लोगों को सरकारी कार्याे के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाकर दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा और अगर फिर भी दूर न हुई तो सभी समस्याओं को विधानसभा में जोरशोर से उठाने का काम किया जाएगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठ और जुमलों की सरकार है क्योंकि मौजूदा सरकार के शासनकाल में केवल पूर्व की कांग्रेस सरकार के घोषित कार्याे का फीता ही काटने का काम किया गया है, भाजपाईयों ने केवल फरीदाबाद के लोगों को गुमराह करने के लिए फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित करने का काम किया है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि दो साल में भाजपा स्मार्ट सिटी पर फरीदाबाद के लोगों को कुछ भी नहीं दे पाई है। जिले में चारों ओर लगे गंदगी के ढेर इनके विकास कार्याे की सच्चाई जनता के सामने पेश कर रहे है वहीं कभी औद्योगिक नगरी के नाम से जाने वाले फरीदाबाद आज देश में बेरोजगार नगरी के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि यहां से ज्यादातर उद्योग पलायन कर चुके है, जिससे युवा बेरोजगारी के दलदल में धंस गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सन् 2018 संघर्ष का साल है इसलिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का प्रसार व प्रचार कर करें ताकि 2019 में इनकी झूठ की पोटली को वोट की चोट से वापिस इनके दामन में देने का काम किया जा सके। इस अवसर पर रामफूल नागर, मांंगे महाशय, रामपाल मेम्बर, रामरिख सिंह, कृष्ण सरपंच, रामअवतार त्यागी, राजपाल त्यागी, महेश यादव, देवेंद्र यादव, विजयपाल त्यागी, रामकुमार मास्टर, संजय यादव, रमेश नागर, सूरजपाल भूरा, सुंदर नेताजी, ब्रहमा मेम्बर, बिल्लू सरपंच, राजे मेम्बर, रोशन सिंह, गुदड़ सिंह, बेगराज भड़ाना, बीर सिंह, सौराज सिंह, बाबूलाल रवि, कमल चंदीला सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।