फरीदाबाद। आजाद भारत की पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की 33वीं शहीदी दिवस कांग्रेसियों ने सयुक्त रूप से प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला के सेक्टर-12 स्थित कार्यलय में मनाया। इस मौके पर विशेष तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव व डेलीगेट सुमित गौड, संगठन सचिव ललित भडाना, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, अधिवक्ता नकुल चपराना,महेन्द्र बैसला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्व.इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई।े इस अवसर पर कांग्रेसियों ने सयुक्त रूप से कहा कि पूरे विश्व में श्रीमति इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है तथा उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल भारत पूरे विश्व में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर कर आया। कांग्रेसियों ने कहा कि श्रीमति इंदिरा गांधी की कार्यकुशलता व विकासात्मक सेाच का ही परिणाम है कि आज भारत वर्ष दुनिया में एक विकासशील देश के रूप में जाना जाता है। उन्होने उपस्थित लोगो से श्रीमति गांधी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए कर गुजरने का जज्बा पैदा करने का आहवन करते हुए कहा के आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रीमति गांधी को सच्ची श्रद्धंाजलि यही होगी कि हम सब एकता के सूत्र में बंधकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर गरीब,शोषित,पिछडो,महिलाओं व युवाओं के हित की आवाज बुलंद करे।
