फरीदाबाद। आगामी 5 जून को छत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जंयति पानीपत में बडी धूमधाम से मनाई जायेगी। विशाल रैली में अखिल भारतीय छत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारियों सहित भारी सख्या में कार्यकत्ता भी शामिल होगे। यह बात महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील रावत ने एक प्रैस-विज्ञप्ति जारी बताई। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय छत्रिय महासभा 36 बिरादरियों की संस्था है और उनकि हितार्थ में सदैव से कार्यरत्त है। साथ ही उनका यह भी कहना था कि जल्द ही महासभा की कमेटियों का गठन किया जायेगा ताकि प्रत्येक कार्य सुचारू से किया जा सके। प्रवक्ता सुशील रावत का कहना था कि वह काफी समय से महासभा से जुडे हुए है और उनका यह प्रयास रहा है कि छत्रिय समाज के हितो की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे। इतना ही नही उन्होने 36 बिरादरियों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय छत्रिय महासभा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने वाली संस्था है क्योकि अगर इतिहास उठा कर देखा जाए तो जब भी किसी बिरादरी पर संकट की स्थिती उत्पन्न हुई है तो छत्रिय बिरादरी उनकी मदद के लिए अग्रणी रही है। इसलिए उनका यह प्रयास रहता है कि सभी वर्ग और समाज के लोगों की मदद के लिए उनकी भारतीय छत्रिय महासभा सदा उनके साथ रहे। सुशील रावत ने यह भी बताया कि आगामी 5 जून को छत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जंयति बडी धूमधाम से पानीपत में विशाल पैमाने पर मनाई जा रही है जिसमें देश के सभी राज्यों से लोग आकर इसमें अपनी भागीदारी करेगे। इसलिए फरीदाबाद महासभा के पदाधिकारी सहित हजारों की सख्या में कार्यकत्ता कार्यक्रम में शिरकत कर छत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप को अपनी भावनाए अपर्ण करेगे।