बसपा उम्मीदवार मनोज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
बहुजन समाज पार्टी के बडखलविधानसभा उम्मीदवार मनोज चौधरीने आज बडखल एसडीएम पंकजकुमार के समक्ष अपना नामांकनदाखिल कियाचौधरी अपनेसमर्थकों सहित अपना पर्चा भरने केलिए उपमंडल अधिकारी के पासबेहद सादगी भरे अंदाज में गए. इसअवसर पर उनके साथ बसपा जिलाअध्यक्ष चौ. रतिराम, बडखल अध्यक्षसरदार उपकार सिंह, आईटी सैलप्रमुख टीएम विजय सहित अनेककार्यकर्ता थे. बसपा कार्यकर्ताओं मेंमनोज चौधरी की जीत के प्रति बहुतउत्साह दिखा। नामांकन के बादमीडिया से रूबरू होते हुए युवा एवंजुझारू उम्मीदवार मनोज चौधरी नेकहा बहुजन समाज पार्टी एक मात्रऐसी पार्टी है, जो सर्वजन हिताय –सर्वजन सुखाय की नीति पर चलकरसमाज के हर वर्ग के लिए बिनाभेेदभाव के नीतियां बनाती है।इसलिए जनता उनके साथ है, वहजहां भी जा रहे हैं उनको हर जातिधर्म के लोगों से वोट का आश्वासनमिल रहा है। उन्होने कहा क्योंकिबडखल के एसजीएम नगर, ए.सी.नगर, गांधी कॉलोनी, भगतसिंहकॉलोनी, बडखल गांव, राहुलकॉलोनी, कल्याण कॉलोनी औरआर्दश नगर सहित अनेक इलाके ऐसेहैं जहां गरीब और बेरोजगार लोगअधिक हैं जिनकों पिछली सरकारों नेकेवल अच्छे दिन आने के सपनेदिखाये मगर जमीनी स्तर पर कुछनहीं किया। श्री चौधरी ने कहा उत्तरप्रदेश में बहन कुमारी मायावती जीकी पूर्ण बहुमत की सरकार 2007 मेंबनी थी, उस समय बहनजी ने पूरेयू.पी का सम्र्पूण विकास करवायाथा। नोयडा का फॉर्मूला वन रेसकोर्स,ताज एक्सप्रैस वे और हर राज्य मेंएक यूनीवर्सिटी बनवाई थी, जिस मेंपूरे देश के छात्र आज शिक्षा प्राप्त कररहे हैं. उन्होने कहा यदि गरीब,मजदूर, बेसहारों की आवाज यदिकोई पार्टी सुनती है, तो वह केवलबसपा हैसपा उम्मीदवार ने कहा बडखलविधानसभा में अनेक समस्याएं हैं,जिनको अब तक किसी विधायक नेदूर नहीं किया. जो भी विधायक अबतक बडखल से रहे, उन्होने केवलअपने बेहतर भविष्य के लिए कामकिया जबकि जनता अब तक ठीकसे पीने का पानी भी प्राप्त नहीं करपाईलोग सीवर की समस्या से हररोज जूझते हैं, और कई बार तोपडोसियों में आपसी झगडे तक होजाते हैंउन्होने कहा जनता कांंग्रेसऔर भाजपा की चाल समझ चुकी है,क्योंकि राज दोनों में से किसी का भीहो, मगर परेशान जनता को ही होनापडता है. इसलिए जनता अब देशकी तीसरी सबसे बडी राष्ट्रीय पार्टीबसपा को ही सही विकल्प के तौर परचुनने का मन बना चुकी है। उन्होनेकहा हमारा प्रचार अभियान हर गरीबकार्यकर्ता कर रहा है, और जीतबसपा की हो होगी।