Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद। आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त मौहम्मद शाइन ने तीनों जोनों (एनआईटी, बल्लबगढ़ तथा ओल्ड) के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि निगम क्षेत्र में आने वाले सभी बड़े नाले-नालियो, और सीवरेज के मैनहोल कवरों की सफाई व्यवस्था/डिसिलंटिंग का कार्य समय रहते दुरूस्त करवाया जाए ताकि बरसाती मौसम में आम जनता को जलभराव और सीवरेज जाम जैसी समस्या से निजात मिल सकें। निगमायुक्त ने बताया की निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न बड़े नाले-नालियों तथा अन्य पानी निकासी के संसाधनों पर साथ लगने वाले दुकानदारों/निवासियों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे सफाई व्यवस्था में दिक्कतें उत्पन्न होती है। अतः उन्होंने दुकानदार आदि को अपील/चेतावनी दी है कि वह ऐसे नाले-नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमणों को तीन दिन के अंन्दर-अंदर हटा लें अन्यथा निगम द्वारा उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमणों को उनके हर्जे-खर्चे पर निगम द्वारा हटाया जाएगा।