फरीदाबाद। सेक्टर-31 स्थित नगर निगम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई करते हुए समय जहरीली गैस की चपेट में आने से सीवरमैन राहुल व उनके संबंधी अतर सिंह व संतोष की मौत व अन्य घायलों को निगम प्रशासन की ओर से 10-10 लाख रूपए व घायलों के परिजनों को 1-1 लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की। गौरतलब है कि कल 29 मार्च को सेक्टर-31 स्थित नगर निगम सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई करते समय तीन सीवरमैनों की हादसे में मौत हो गई थी। इसके चलते मृतको के परिजनों और यूनियन के लोगों ने आज निगम मुख्यालय पर प्रदर्षन कर इस घटना पर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन करने वालों में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर बाल गुहेर, सीवरमैन यूनियन के पूर्व प्रधान अनूप चिण्डालिया, सीवरमैन प्रधान सुभाष फौगाट, म्युनिसिपल कारपोरेषन इम्पलाइज फैडरेषन के प्रधान रमेष जागलान, सुभाष राजू भटोतिया, रोहतास रेडू सहित अन्य यूनियन के पदाधिकारी गण भी शामिल थे। उन्होंने निगम मुख्यालय में निगमायुक्त सोनल गोयल से मुलाकात कर दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने की भी मांग की। इस मुलाकात के दौरान ज्वाइंट कमिष्नर बल्लबगढ अमरदीप जैन, एनआईटी ज्वाइंट कमिष्नर मुकेष सोलंकी, प्रषासनिक अधिकारी के0के0 गोयल, अधीक्षक अभियन्ता अनिल महता सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। निगमायुक्त सोनल गोयल ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए मृतकों के पीडि़त परिजनों को माननीय उच्चतम न्यायालय के रिटपिटीषन 583 आफ 2003 के निर्णय अनुसार तुरन्त 10-10 लाख रूपये और घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये देने की घोषणा की क्योंकि उक्त सीवरेज ट्रीटप्लांट का कार्य अनुबंध आधार ठेकेदार को दिया हुआ था और ठेकेदार लापता है इसलिए निगमायुक्त द्वारा उस ठेकेदार की पैमेंट में से उक्त राषि काटकर मृतकों के आश्रितों को देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त तीनों मृतकों के आश्रितों को आउटसोर्सिसंग पॉलिसी के तहत एक-एक नौकरी देने का भी आश्वासन दिया। निगमायुक्त द्वारा यूनियन के प्रतिनिधियों को बताया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा इस सम्बन्ध में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त द्वारा इस संबंध में दोषी निगम अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के बारे में आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व निगमायुक्त द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा कर हादसे में घायल कर्मचारियों का कुषलक्षेम भी पूछा गया। निगमायुक्त द्वारा पीडि़त परिजनों के आश्रितों से भी मुलाकात की गई और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने का आग्रह किया गया। उन्होंने इस घटना में अत्यंत दुख प्रकट करते इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को मौके पर सभी आवष्यक सुरक्षा उपकरण तुरन्त खरीदने व सीवरमैनों को देने के आदेष भी जारी किए। उन्होंने सभी कनिष्ठ अभियन्ता व सहायक अभियन्ताओं को भी निर्देष जारी किए कि वह सुनिष्चित करें कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दुबारा न हों। निगमायुक्त द्वारा नगर निगम फरीदाबाद की सभी कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों से यह भी अपील की गई कि वे स्वयं इस घटना से बहुत आहत है। उन्होंने यूनियन के माध्यम से सभी कर्मचारियों से अपनी डयूटी बिना किसी कोताही के करने की अपील की है। निगमायुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों व सीवरमैनों द्वारा कठिन परिस्थितियों में बेहतर कार्य करने के लिए उनकी हौंसला आफजाई भी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि निगम प्रषासन का यह भरसक प्रयास होता है कि वह सभी कर्मचारियों की जायज मांगों को कानून के दायरे में रहकर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सभी शहरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है जिसमें सबका सहयोग व साथ जरूरी है।