फरीदाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में फरीदाबाद नगर निगम ने खुले में शौच मुक्त शहर बनाने के लिए यहां पूरे निगम क्षेत्र में जोरदार जागरूकता अभियान चलाया। सफाई विभाग के अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की 29 टीमों के द्वारा एक साथ मिलकर शहर के सार्वजनिक शौचालयों व रेलवे लाईनों और जहां पर नागरिक खुले में शौच करते हैं के नजदीक के क्षेत्रों में प्रात: 5 बजे से लेकर 9 बजे तक चलाये गये इस जागरूकता अभियान में नागरिकों को खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान नागरिकों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में फरीदाबाद को सर्वोत्तम स्थान दिलवानें में नगर निगम का सहभागी बनने की भी अपील की गई।
नगर निगम स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी व निगम के अधीक्षण अभियंता अनिल महता और जन सम्पर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के दिशानिर्देशों और निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के आदेशानुसार आगामी 30 नवम्बर तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उक्त अभियान में तेजी लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत खुले में शौच के नुकसानों से नागरिकों को अवगत करवाने के साथ-साथ निगम क्षेत्र में सभी सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है और ऐसे तीन शौचालयों का नवीनीकरण कर इन्हें नागरिकों के प्रयोग लिए शुरू भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान के दौरान अपने घरों में शौचालय का निर्माण करने के लिए नगर निगम के द्वारा दी जा रही 14000 रूपये की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी अवगत करवाया गया और अपने अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए अपील की गई। यदि घरों में शौचालय बनाने की जगह नहीं है तो ऐसे लोगों को बीमारियों से बचने की खातिर सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।