फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा प्रोपर्टी टैक्स, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज और अन्य सभी प्रकार के करों की अपनी बकाया राशि व वर्तमान बिलों की अदायगी के लिए कम्पनियों, फर्मो सहित सभी प्रकार के करदाताओं से 500 रूपये के पुराने नोट 15 दिसम्बर तक स्वीकार तक किये जायेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि भारत सरकार, वित मंत्रालय के द्वारा गत 10 नवम्बर को लिए गए निर्णय के तहत 11 नवम्बर से 24 नवम्बर तक लगभग 19 करोड़ रूपये की कर राशि पुराने नोटों के माध्यम से निगम को प्राप्त हो चुकी है।
निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि वित मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार नगर निगम के द्वारा कम्पनियों, फर्मो सहित सभी प्रकार के करदाता उक्त करों की बकाया अपनी राशि का भुगतान 500 रूपये के पुराने नोट के साथ भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने करदाताओं से अपील की है कि वे सम्पति कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज, लाइ्रसेंस और निगम से सम्बन्धित सभी प्रकार के करों की अदायगी निगम के बी.के. चौक स्थित निगम मुख्यालय और ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ स्थित क्षेत्रिय कार्यालयों में 500 रूपये के पुराने नोटों के साथ जमा करवा करके लाभ उठायें जिससे कि उन्हें हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना न करना पड़े।उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए निगम के सभी कार्यालय सोमवार 28 नवम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे।