फरीदाबाद /-मेट्रो हॉस्पिटल ने आरोप लगाया है कि ssp हॉस्पिटल का एक कर्मचारी जिस पर उन्हें अस्पताल मे आने पर पाबंदी है. वह जबरदस्ती हॉस्पिटल परिसर मे ही नहीं आया ब्लकि उसने शराब पीकर हंगामा भी किया. शिकायत सेक्टर – 17 चोकी मे दी जा चुकी है! मामले के बारे मे विस्तार पूर्वक मेट्रो हॉस्पिटल के वीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि ssb हॉस्पिटल का एक कर्मचारी जिसका नाम दीपक शर्मा जो कि हॉस्पीटल मे चीफ secutery ऑफिसर का काम कर रहा है. वो 14 और 15 मई की शाम को शराब पीकर मेट्रो हॉस्पिटल आया और हंगामा करने के इलावा हॉस्पिटल मे तैनात सिक्युरिटी वाले से गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं दीपक शर्मा ने यह भी कहा कि वह यहा इस तरह आता रहेगा और हंगामा करेगा. जब मेट्रो हॉस्पिटल की सिक्युरिटी ने उसे बाहर जाने के लिए कहा तो उसने मेट्रो कर्मचारी गाड़ी च ड़ा दी. उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो और ssb हॉस्पिटल मे कुछ आपसी विवाद हाँ. जिसके चलते वहां के कर्मचारी पर यहा आने पर पाबंदी है. अगर आना हो तो इसके लिए उसे मेट्रो हॉस्पिटल से परमिशन लेनी होगी! उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि दोनों हॉस्पिटल मे विवाद के चलते दीपक शर्मा मरीज से मिलने के बहाने किसी और मकसद से यहा आया था ताकि मेट्रो हॉस्पिटल बदनाम हो जाए. इसके खिलाफ शिकायत थाने मे दी जा चुकी है! वही ssp हॉस्पिटल मे चीफ सिक्युरिटी का कार्य कर रहे दीपक शर्मा ने बताया कि वह सिर्फ मेट्रो हॉस्पिटल मे एडमिट अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे. उनका इरादा कुछ गलत नहीं था. मेट्रो हॉस्पिटल की सिक्युरिटी ने उनसे बदतमीजी की ना कि उनके द्वारा कुछ किया गया. लगाये गये सभी आरोप निराधार है.