फरीदाबाद(standard news/manoj bhardwaj) .. बिजली ,पानी,सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता का हक है और फरीदाबाद विधानसभा को इन समस्याओं से निजात दिलाकर ही अगले चुनाव में जाऊंगा। बुढैना गांव ने बेटा माना है तो इस गांव को आदर्श गांव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बुढ़ैना गांव में 1 करोड़ 41 लाख रूपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए । बुढ़ैना में 45 लाख की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल्स,49 लाख की लागत से सीवर पाइपलाइन ,35 लाख की लागत से ट्यूबवेल और 12 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी का काम किया जाएगा। इसके अलावा विपुल गोयल ने बुढ़ैना के विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ की परियोजनाओं पर भी जल्द काम शुरू होने का भी एलान किया। विपुल गोयल ने कहा कि बारात घर के निर्माण से लेकर स्कूल को 12वीं तक करने के सभी कार्य शीघ्र ही पूरे हो जाएंगे। विकास कार्यों के शुभारंभ पर विपुल गोयल का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विपुल गोयल ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। इस कार्यक्रम में कई गांवों के सरपंच और आरडबल्यूए के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजेश नागर,मुकेश शास्त्री, स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार,मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,सुरेंद्र बबली,साधु सिंह,जगराम नंबरदार,बाबू,भरत,,प्रकाश महाशय,सुरेश चंदीला,एम चंदीला,रणजीत भाटी,राकेश गर्ग,सुरजीत अधाना,राजेश तंवर,बाबूराम ,केपी बडगूजर,ललिता और अनीता पराशर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।