फरीदाबाद(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)…कॉलोनियों और गांवों में बुनियादी समस्याओं को दूर कर सभी जरूरी सुविधाएं सेक्टरों के समान मुहैया करवाई जाएंगी और मेरी विधानसभा को विकास के मॉडल की तरह विकसित किया जा रहा है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरिनगर,भारत कॉलोनी में व्यक्त किए जहां उन्होने 1 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से पानी और गैस की लाइन का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि बिजली,पानी,सड़क सभी की बुनियादी जरूरत है और इन समस्याओं को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि भारत कॉलोनी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं। विपुल गोयल ने कहा कि पानी और सीवर की लाइन,नाले का निर्माण ,कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण,एलईडी लगाने का कार्य,ये सभी काम जल्द पूरे किए जाएंगे ,जिसके बाद भारत कॉलोनी किसी सेक्टर से कम नहीं होगी। इस मौके पर भारी तादाद में लोगों ने विपुल गोयल का स्वागत किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीते,पंडित सुरेंद्र बबली,जैजु ठाकुर,विनोद भाटी,अशोक गुर्जर,भरत सिंह उर्फ भरता,रणजीत भाटी,वीरू प्रधान,सुरेंद्र बिधुड़ी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।