Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने का दावा करके सत्ता मेें आई भाजपा के साढ़े तीन सालों में बेहिसाब भ्रष्टाचार हुआ है। दवा घोटाला, एलईडी घोटाला, चावल घोटाला सहित ऐसे कई घोटाले है, जिन्होंने प्रदेश की जनता के समक्ष भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है। श्री नागर ने कहा कि भाजपाईयों ने चार वर्षाे के दौरान केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए है और कांग्रेस की परियोजनाओं के फीते काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। फरीदाबाद के विकास के लिए भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है और वह है चार साल पहले मंझावली पुल का उद्घाटन। परंतु उद्घाटन के बाद आज तक इस पुल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जब-जब कांग्रेस द्वारा यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाता है, तब-तब मंत्री जी यहां कुछ ट्रालियां मिट्टी डलवाकर लोगों को गुमराह कर यह दिखाने का काम करते है कि पुल पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ माह में चुनाव होने है, जिसके चलते यह पुल बनना संभव नहंी है, ऐसे में यह पुल मंत्री जी के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न उगली जा रही और न निगली जा रही। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंझावली पुल को पूरी तरह से बनाकर तिगांव क्षेत्र की जनता को तोहफा के रुप में समर्पित किया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव शाहबाद में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर श्री नागर का गांव की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि गांव से शहर जाने के लिए लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए ग्रामीणों को शहर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा शुरु करवाई जाए वहीं गांव में एक पशु चिकित्सालय बनवाया जाए तथा गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाया जाए ताकि बच्चों को पढऩे के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए। गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांव व कालोनियों का समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर चन्दन सरपंच, हंसराज सरपंच, लक्ष्मण सिंह, सरुपा नम्बरदार, पंडित लख्मी, पंडित हरी चन्द, ठाकर सरपंच, शीशा सिंह, श्रीधन, राम सिंह, हरी सिंह, राम मेहर, दाता राम, धरमवीर, मास्टर राजेंदर, महर चन्द्र, सतपाल सिंह, गणपत महाशय जी, राम सिंह सरपंच, मास्टर धरम वीर, राजवीर नम्बरदार, जोगिन्दर सरपंच, सुनील भाटी चेयरमैन, मास्टर सतवीर, बाबूलाल रवि, सूरजपाल भूरा, मनोज नागर, अजय टोंगर, आशीष कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।