फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने मनोहर सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि जहां पूर्व की कांग्रेस सरकार में युवाओं को योगयता के आधार पर नौकरियां दी जाती थी वहीं भाजपा सरकार में नौकरियों की खुली बंदरबाट हो रही है और सरेआम बोली लगाकर नौकरियों को बेचा जा रहा है, जो कि सीधे तौर पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। श्री नागर ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई को चुनावों में मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के करीब चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जहां सरकारी कार्यालयों में सबसे ज्यादा भ्र्रष्टाचार पनपा है वहीं महंगाई ने भी सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए आम आदमी की जेबों पर डाका मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी विंडबना है कि प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार है, इसके बावजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियां की स्थिति बद से बदत्तर है और यहां विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आज प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है कि कब चुनाव आए और इस भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जाए। श्री नागर आज अपने ‘चलो क्षेत्र की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत श्याम कालोनी में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि कालोनी की अधिकांश गलियां पूरी तरह से कच्ची है वहीं यहां नालियां न होने के कारण अक्सर जलभराव की समस्या हो जाती है, इसलिए यहां गलियां व नालियां पक्की बनवाई जाए। इसके अलावा वह वर्षाे से यहां रह रहे है परंतु अभी तक उनके यहां सीवरेज व्यवस्था नहीं है इसलिए यहां सीवरेज डलवाई जाए वहीं बिजली की तारें जर्जर हाल है, उन्हें बदलवाया जाए। इसी के साथ-साथ कालोनी में सरकारी स्कूल और अस्पताल बनवाया जाना चाहिए, जिससे गरीब व मध्यमयवर्गीय परिवार इनका लाभ उठा सके। इसके अलावा दुर्गा बिल्डर गेट से जो नाला श्याम कालोनी के साथ लगता हुआ सेहतपुर तक जाता है। यह नाला ब्लाक होने से यहां गंदगी का साम्राज्य कायम है और बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है इसलिए इस नाले की तुरंत सफाई करवाई जाए। कालोनीवासियों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी इन सभी समस्याओं को लेकर वह निगमायुक्त से मिलकर इनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े तीन साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है क्योंकि चाहे किसानों की बात रही हो या फिर आमजन की, हर वर्ग को निराशा ही मिली है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में आमजन को जहां 3.35 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती थी वहीं आज यह बढक़र लगभग 7.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से हो गई है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है और उस दिन को कोस रहे है, जब वह भाजपा के अच्छे दिनों के वायदे के बहकावे में आकर इन्हें सत्तासीन कर गए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व किए गए वायदे अनुसार भाजपा लोगों के अच्छे दिन तो लेकर नहीं आई, लेकिन अब चंद दिनों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी, जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। इस मौके पर रामभरोसे, देवेंद्र शर्मा, रिजवान आजमी, सुजीत झा, हौसला प्रसाद, बाबूलाल रवि, राजनाथ सिंह, सुंदर नेताजी, राजेंद्र शर्मा, भोला सिंह, विरेंद्र शर्मा, मुख्तयार अहमद, रामबाबू, गंगा प्रसाद, मुकुटपाल चौधरी, दामोदर सिंह, रतन सिंह मिश्रा, कामेश्वर सिंह, दिनेश दूबे, तीर्थ नाथ, रवि कुमार, विक्की चोपड़ा, सुनील ठाकुर, रविन्द्र वशिष्ठ, कमल चंदीला, सुधीर पाण्डेय सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।