फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को विकासपुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहंी है। उन्होंने पृथला क्षेत्र के लिए विकास की जो-जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा किया है और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकारी खजाने के दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए है, यही कारण है कि आज पूरे क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है। श्री शर्मा ने कहा कि हाल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पृथला क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि मंजूर करके यह साबित कर दिया कि उन्हें क्षेत्र की जनता से कितना स्नेह है और जनता भी मुख्यमंत्री की इस दरियादिली के लिए सदैव उनकी आभारी रहेगी और समय आने पर उनका यह ऋण ब्याज सहित उतारेगी। श्री शर्मा आज गांव शाहपुर कलां में 30 लाख की लागत से बनकर तैयार आंगनवाड़ी भवन, वाल्मीकि चौपाल, श्मशान शैड व कब्रिस्तान की चारदिवारी आदि विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक टेकचंद शर्मा को सम्मानरुपी पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी तरह से उनके साथ है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनके परिवार का हिस्सा है और उन्होंने पिछले तीन वर्षाे के दौरान एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व जनता से उन्होंने जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को धीरे-धीरे पूरा किया है और आने वाले दो वर्षाे में क्षेत्र में इतना विकास कराया जाएगा कि कहीं कोई कसर बाकि नहीं रहेगी। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा के समक्ष गांव शाहपुर कलां व पंचायत के संयुक्त गांव भट्टपुरा के विकास हेतु मांगपत्र रखा, जिस पर विधायक ने दोनों गांवों की राजपूत चौपाल, ब्राह्मण चौपाल, दलित चौपाल की मरम्मत व नई बघेल चौपाल हेतु 20 लाख व सर्व समाज हेतु 25 लाख की राशि मंजूर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वह स्वार्थ की राजनीति करने की बजाए क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें और जहां-जहां विकास की जरुरत है, उन्हें इस बारे में बताए ताकि आने वाले समय में विकास के मामले में पृथला क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाया जा सके। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, जिला पार्षद अवतार सारंग, उपमण्डल अधिकारी पंचायती राज प्रदीप शर्मा, कनिष्ट अभियंता हरीश चौहान, ग्राम सचिव शिव कुमार, राजेन्द्र सरपंच, पूर्व सरपंच रतीराम, ज्ञानी भगत जी, मास्टर चन्द्रसेन, पूर्व सरपंच देवी शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा, विक्रम सौरोत, धर्मबीर चौहान, श्रीचन्द फौजी, रामबीर राठौर, मुकेश राठौर, प्रेम शर्मा, किशन नम्बरदार, सतपाल, नानक सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।