फरीदाबाद। हरियाणा से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स ने कहा है कि वह भगवान परशुराम को अपना रोल मॉडल मानते है क्योंकि वह त्याग, तपस्या और बलिदान के प्रतीक थे। वह सबसे बड़े जनरल हुए, जिन्होंने 21 बार पृथ्वी को दुष्टों से खाली कराया और समाज को जोडऩे का काम किया। भगवान परशुराम के जमाने में सर्व समाज की रोटी-बेटी एक थी, उनकी मां क्षत्राणी थी और उस समय जाट, गुर्जर व अन्य समाज सब क्षत्रिय कहलाते थे। उन्होंने राजाओं से टक्कर लेकर गरीब व मजलूम लोगों को सहारा देने का काम किया, इसके लिए लोग उन्हें भगवान का दर्जा देकर पूजते है। श्री वत्स आज सीकरी स्थित पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पृथला क्षेत्र में पधारने पर विधायक टेकचंद शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र की मौजिज सरदारी ने श्री वत्स का शॉल ओढ़ाकर व भगवान परशुराम का शस्त्र फरसा भेंट करके सम्मानित किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री वत्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश, सर्व समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए बने है, जिनके आगे-पीछे कुछ नहीं है और वह केवल देश और राष्ट्र के बारे में सोचते है। उन्होंने कहा कि इंगलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश के समुचित विकास के लिए सर्व समाज की भागेदारी जरुरी है, नेता तो सिर्फ नेतृत्व कर सकते है, विकास के लिए सभी समाज को एकजुट होना होगा। स्टाफ सेलेक्शन मामले पर श्री वत्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने फोन टैप करवाए, छापा पड़वा दिया, उनकी नेक नियत है परंतु जब सामाजिक करेक्टर ही गिर जाए तो नेता क्या करें। श्री खट्टर ईमानदार व स्वच्छ छवि समर्पित इंसान व्यक्ति है और वह खुद पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन रह चुके है, जब तक समाज में नैतिक गिरावट रहेगी, तब तक भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं हो सकता। श्री वत्स ने सर्व समाज की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उनके राज्य सभा के सांसद मनोनित किए जाने पर धन्यवाद करते हुए सर्व समाज के लोगो को आश्वासन दिया के हरियाणा के हित के लिए व पृथला क्षेत्र के विकास के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विधायक पं. टेकचन्द शर्मा के क्षेत्र के प्रति चिन्तन व उनकी सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी चण्डीगढ़ जाने का मौका मिलता है विधायक पं. टेकचन्द शर्मा को मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के कार्यालयों मे क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ते दिखते है। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि वह सर्व समाज को सर्वाेपरि मानते है और पिछले साढे तीन वर्षाे कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को सम्मान देते हुए समान रुप से विकास करवाकर लोगों को एक विचारधारा से जोडऩे का प्रयास किया है। उन्होंने श्री वत्स को विश्वास दिलाया कि वह आगे भी सर्व समाज को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के प्राथमिकता देते रहेंगे। इस अवसर पर सांसद के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंह, नगेन्द्र कौशिक, जिला पार्षद अवतार सारंग, दिनेश शर्मा, डॉ. तेजपाल शर्मा, अशोक शर्मा, चैयरमैन भूपेन्द्र हुडा व प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष बिजेन्द्र शर्मा, सरपंच एकता मंच अध्यक्ष विनोद भाटी, यतेन्द्र शास्त्री, चाण्क्य देव शर्मा, मुकेश कौशिक, रामू भाटी, मनोज सरपंच, बिजेन्द्र पाठक, दशरथ थानेदार, दिनेश शर्मा, सतपाल शर्मा, देवी सैकडों सरपंचों सहित क्षेत्र की मौजिज व गणमान्य लोग मौजूद थे।