फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र का समुचित विकास करवाना उनका एकमात्र उद्देश्य है और विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पूरे क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है और हर ओर समान रुप से विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के गांवों का समग्र विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य व सपना है इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। श्री शर्मा बृहस्पतिवार को गांव बाघौला के रविदास भवन में गांव डूंडसा में दक्ष प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन का तथा गांव अटेरना में पीने के पानी की पाइप लाइन का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक श्री शर्मा ने बताया कि गांव बाघौला में 30.33 लाख की राशि, डुंडसा में 21 लाख व अटेरना में 38 लाख की लागत से विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल्द ही पीने की पानी की किल्लत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी क्योंकि 186 करोड़ की रेनीवेल परियोजना का कार्य जोरशोर से चल रहा है, और इसके पूरा होने से लोगों को घरों में ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, उन्होंने क्षेत्र के लिए जो-जो घोषणाएं की, उन्हें अमलीजामा भी पहनाया और पूरे पृथला क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में युद्धस्तर पर कार्य चल रहे है। क्षेत्र में करीब 1000 करोड़ के विकास कार्य की परियोजनाएं अंतिम चरम पर है, जिनका पूर्ण होने के बाद पृथला क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान विकास के जो वायदे उन्होंने किए थे, उन वायदों को चार वर्षाे के दौरान पूरा भी किया और हर गांव में समान विकास कराकर सर्व समाज को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता व हरियाली का मूलमंत्र को अपनाने का आह्वान किया तथा समाज मे एकजुटता व भाईचारे को बनाये रखने को प्रोत्साहन किया है। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, ब्रज मोहन वत्स, सतपाल शर्मा, न्यादर पूर्व थानेदार, रविदत वकील सरपंच, विनोद सरपंच, नवल सरपंच, किरणपाल सरपंच, राकेश शास्त्री, बंटू, टीटू ठेकेदार, बुद्धराम प्रजापत, रमेश प्रजापत, धर्मपाल प्रजापत, कन्हैया लाल, कमल सिंह, मांगेराम बैनीवाल, जाकिर हुसैन, इस्माईल मैम्बर, उसमान मैम्बर, हाफीज रहीम मैम्बर, लेखराज इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।