चण्डीगढ़( standard news on line news portal/manoj bhardwaj) हरियाणा सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में मातृभाषा की रक्षा के लिए वर्ष 1957 में चलाए गए हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों की याद में 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे रोहतक जिले के नया बास गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में हिन्दी आंदोलन के दौरान शहीद हुए शहीद सुमेर सिंह मेमोरियल पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन करेंगी। सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर विशिष्टï अतिथि होंगे। इसके अलावा, समारोह में हरियाणा मंत्री मंडल के सभी सदस्यों, सांसदों व विधाायकों को भी आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिन्दी आंदोलन में हरियाणा के 21 जिलों से कुल 529 सत्याग्रहियों ने भाग लिया था, जिनमें से 129 सत्याग्रही तथा 60 सत्यग्रहियों की विधवाएं सक्रिय रूप से भागीदार रही थी, जिन्हें समारोह में सम्मानित किया जाएगा।