फरीदाबाद। तिगांव हत्याकांड में अपराधा शखा ने आरोपी की गिरफ्तारी की है। हत्या का आरोपी मात्र 21 वर्ष का है। इस पर हत्या,लूट व धमकी के कई मुकदमे पंजीकृत है। आरोपी हत्या के बाद से फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-30 ने पिछले दिनों दिन दहाडे बेरहमी से तिगांव में दूध का काम करने वाले भैंसरावाली निवासी भीम की हत्या के आरोपी अंकित को दबोच लिया। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। छानबीन में आरोपी अंकित ने बताया कि वारदात में उसे दो अन्य सहयोगी पवन उर्फ हरिया एंव अरूण दोनो ही मेरे गांव के है और इस मामले में शामिल है। हत्या करने के बाद तीनो ने मिलकर नोयडा से बरेजा कार पिस्तौल के बल पर लुट ली और अपने एक दोस्त बिलोचपुर निवासी सत्ते के साथ मिलकर पलवल निवासी येरमैन संतराम एंव उसे भतीजे ही हत्या कर दी। इस घटनाक्रम के बाद उन्होने राजस्थान के भिवाडी के एक सुनार की दुकान दिन दहाडे लूट ली। साथ ही अपने गांव में भय का माहौल बनाने की नियत से गांव के अन्नी नामक व्यक्ति के घर जाकर जाने से मारने की नियत से दिन के समय ही ताबडतोड फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया गया है कि तीनो आरोपी भैंसरावली निवासी अन्नी, ताजुपुर निवासी मोहित जिनकी साथ अंकित व पवन उर्फ हरिया की पहले ेस ही दुश्मनी है उसको मारने की फिराक में थे।