Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद। ब्लाइंड मर्डर केस को अपराध शाखा डीएलएफ द्वारा खुलासा किया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेन्द्र ङ्क्षसह द्वारा आयोजित प्रैसवार्ता में बताया गया कि सूर्य विहार पार्ट-3 पल्ला फरीदाबाद में कुछ समय पूर्व रामकुमार शुक्ला के पुत्र संजय उर्फ मोनू की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी की खोजबीन शुरू की गई। इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने की जिम्मेदारी अपराधा शाखा डीएलएफ प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार और उनके टीम को दी गई। मर्डर केस की गुत्थी सफलतापूर्वक नवीन कुमार द्वारा सुझजाते हुए हत्या में शामिल मृतक के बडे भाई सोनी की पत्नी और उसके भाई पवन और चचेरा भाई संजीव के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। डीसीपी ने खुलासा किया कि पूछताछ में पाया गया था कि मृतक संजय की भाभी और उसके पति अजय को बेदखल करने के बाद मन में रङ्क्षजश पाली हुई थी। जिसकी नीयत संजय का मकान हडपने की भी थी। इसलिए उसने अपने दोनों भाईयों के साथ इस हत्या को अंजाम दिया। उन्होने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए हुए एक देसी कट्टा, 1 खाली खोल,एक जिंदा रौंद एंव मोटरसाईकिल बरामद की गई। निरीक्षक नवीन कुमार ने मुकदमा संबध में बताया कि तीनों आरोपीयों को जो कि पत्नी अजय,पवन और संजीव शर्मा हैं, उन्हे 302,120 बी आईपीसी के साथ आरएम्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।