फरीदाबाद। पुलिस प्रशासन में अपनी अलग पहचान रखने वाले सेक्टर-30 अपराध शाखा के प्रमुख नरेन्द चौहान को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। सेक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ङ्क्षसंह ने उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेक्टर-30 अपराधा शाखा के प्रमुख नरेन्द्र चौहान की अपराधियों पर अंकुश लगाने की विशेष शैली ने जल्द ही पुलिस विभाग मे अपनी विशिष्ठ पहचान दिलवाई। यही वजह थी कि उन्होने अपनी समझदारी से शहर के एक बडे मामले को मात्र 48 घंटे मे सुलझा लिया। मणप्पुरम गोल्ड कार्यलय डकैती मामला जो शहर में छाया रहा और यह मामला पुलिस शाख से जुड गाया। दिन-दहाडे इस वारदात में लगभग पांच करोड की डकैती को अंजाम दिया गया था। थाना कोतवाली की नाके के नीचे हुई इस वारदात से अधिकारियों में खलबली मच गई और उन्होने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। इस काम के बाबत पुलिस आयुक्त यह कार्य नरेन्द्र चौहान को दिया और उन्होने मात्र 48 घंटे में इस केस को सुलझाते हुए सभी अपराधियों को कुरूक्षेत्र में गिरफ्तार किया। वैस नरेन्द्र चौहान के नाम एक और बडी वारदात को सुलझाने का श्रेय भी बधा हुआ है जिसमे गांव ददसिया में एक फार्म हाऊस पर सामूहिक दुष्कर्म व लूटपाट के मामले को भी इन्होने केवल 4 दिन मे सुलसा दिया था।