फरीदाबाद। उच्चतम न्यायलय के न्यायधीश ने फरीदाबाद के नीमका जेल का दौरा किया। उनके द्वारा जेल में पौधारोपण भी किया गया। बंदी कैदियों का कुशलश्रेम पूछा गया। इस मौके पर बुके देकर उनका स्वागत माननीय जिला एंव सत्र न्यायधीश दीपक गुप्ता,जिलाधीश अतुल कुमार और अधीक्षक अनिल कुमार ने स्वागत किया। न्यायमूर्ति आर्दश कुमार ने जेल का दौरा कर बंद कैदियो का हालचाल पूछा और उनकी समस्याए भी सुनी। इस मौके पर उनके द्वारा जेल में ही पौधारोपण किया गया । जेल में सजा काट रहे बुर्जग कैदियों के अलावा महिला कैदियों की समस्याओं को प्रमुखता से उनके द्वारा सुना गया। न्यायधीश आर्दश कुमार ने जेल में दूसरे मामलें में बंद कैदी खासतौर पर चैक बांऊस के साथ-साथ परिवाद मसले के कैदीयों ने भी अपनी बाते उनके समक्ष रखी। इस मौके पर उन्होने जेल की सफाई व्यवस्था,स्वच्छता,बन्दियों की पढाई-लिखाई व बंदियो के पी.पी. मोड पर किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रंशसा की गई।