फरीदाबाद। पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायलय चडीगढ़ न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन ने नीमका जेल का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला एंव सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोना सिंह , जेल अधीक्षक दीपक शर्मा और उप -अधीक्षक रमेश कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जेल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। बन्दियों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंश भी की और शिक्षा ग्रहण कर रहे बङ्क्षदयों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इतना नही जेल के हवालती बंदियों व महिला बंदियों से मुलाकार कर उनकी समस्याऐं सुनी। इस दौरान जेल के महिला वार्ड में दिए जा रहे प्रशिक्षण कोर्स सिलाई कढ़ाई केन्द्र, ब्यूटी पार्लर से संबधित दिए जा रहे र्कोस एंव प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया। उसके पश्चात महिला बङ्क्षदयों के बच्चों से बातचीत करने के अलावा क्रेच प्रोजैक्ट का दौरा भी किया। साथ ही उन्होने जेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए कि क्रेच में सभी बच्चों को हर संभव खानपान व उनकी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। तत्पश्चात बंदी कौउसिंलिग कक्ष व गतिविधी कक्ष का निरीक्षण किया व गतिविधि कक्ष में उपस्थित रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर किए और उस पर सुझाव सहित निर्देश दिए। उसके पश्चात माननीय न्यायमूर्ति ने जिला फरीदाबाद पर लगे विडियों कान्फे्रसिंग रूम व प्रिजनर्स इनटिमेंटिग कालिंग सिस्टम(पीआईएसीएस) का दौरा किया व विडियो कोन्फ्रसिंग रूम को बडा बनाने का निर्देश दिया। साथ ही विचारधीन बंदियों से उनकी समस्याओं बाबत जानकरी लेकर जिला एंव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में बंदियों से बातचीत कर लोक अदालत के माध्यम से मामला निपटाने के निर्देश दिए। बन्दियों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंश भी की और शिक्षा ग्रहण कर रहे बङ्क्षदयों को प्रमाण पत्र वितरित किए। जेल निरीक्षण के पश्चात एनआईटी-5 नम्बर स्थित बाल सुधार गृह की निर्माणधीन इमारत का निरीक्षण भी किया। बाद में फरीदाबाद कोर्ट के सभी जजों के साथ कांफ्रेंस हॉल में मीटिंग भी उनके द्वारा की गई।