फरीदाबाद। युवा कांग्रेस फरीदाबाद विधानसभा के अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व होता है और सभी त्यौहार समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देते है और छठ पर्व भी ऐसा ही पर्व है, जो आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा देता है इसलिए इस पर्व को सभी समाज के लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। श्री सिंगला छठ पर्व के अवसर पर आजाद नगर व चंदन नगर में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में शिरकत करने के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छठ का पर्व पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बहुत खास होता है, करीब चार दिन चलने वाले इस पर्व में महिला-पुरुष श्रद्धालु सुबह व शाम के समय सूर्य को अध्र्य देते है और अपने व समाज के कल्याण के लिए कामना करते है। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि छठ जैसे पावन पर्व पर हम सभी को आपसी वैरभाव भुलाकर संगठित होकर भाईचारे से रहने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर चंदन नगर के प्रधान रत्न मालाकार व आजाद नगर के प्रधान सुधीर आदि ने श्री सिंगला का कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मनोहर, सुभाष, विपिन,बिजेंद्र, धर्मेन्द्र लाम्बा, कपिल सिवाच व करण कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।