Faridabad(standard news on line news portal/manoj bhardwaj) पल्ला पुल पर काफी समय से लगते जाम को देखते हुए जिस वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो रात्रि 11 बजे तक भी जाम लगा रहता है, तो इस समस्या को देखते हुए युवा नेता व समाजसेवी पं० राहुल दीक्षित ने दिनांक 02 अगस्त को पुलिस कमिश्नर व डी०सी०पी० ट्रैफिक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से सुझाव रुपी एक लेआउट बना के भेजा और निवेदन करते हुए लिखा कि अगर इस लेआउट के अनुसार पुलिस प्रशासन ट्रैफिक को डाइवर्ट करता है तो आम जनता को इस समस्या से राहत मिल जाएगी, इस पर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 10 अगस्त’17 को पं० राहुल दीक्षित से ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह जी ने संपर्क किया और इस बारे में बात करी और इस लेआउट को जल्द ही इम्प्लीमेंट करने कि बात कि तथा इस कार्य में आने वाली बाधाओं से छुटकारा किस प्रकार पाया जा सकता है इस बारे में बात हुई और आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द ट्रैफिक जाम से निजात पाई जाएगी ताकि आम आदमी को राहत मिल सके, क्योंकि नहरपार काफी आबादी है जो इस पुल का रोजमर्रा आवागमन के लिए इस्तेमाल करते हैं और इस पुल से नोएडा आने जाने वाले भी काफी संख्या में लोग है सबको जाम से राहत मिल जाएगी