फरीदाबाद। पुलिस महानिदेशक आदेशानुसार पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए आई.पी.एस, कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी भूपेन्द्र सिंह , डी.सी.पी सैन्ट्रल, विरेन्द्र विज डी.सी.पी यातायात, यशपाल खटाना ए.सी.पी. सराय व अमन यादव ए.सी.पी. बल्लवगढ को कमेटी का मेम्बर नियुक्त कर मादक प्रदार्थो को नष्ट किया। पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दो मेम्बर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति रिछपाल पुत्र किशन लाल जाति गुर्जर पूर्व सरपंच गॉव बुआपुर व रोगिन्द्र पुत्र हंसराज जाति गुर्जर मैम्बर गॉव बुआपुर जिला फरीदाबाद की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, डाकघर जसाना, तिगांव रोड, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 15 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है।पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी चेयरमेन कमेटी की अध्यक्षता में नष्ट किये गये मादक पदार्थो का विवरण इस प्रकार है:- थाना भूपानी के 08 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थ:-गांजा 126 किलो 218 ग्राम, थाना शहर बल्लबगढ़ से 03 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थ:-गॉजा 2 किलो, चरस 0.50 ग्राम व अफीम 0.45 ग्राम व थाना सैन्ट्रल से 2 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थ:- चरस 1 किलो 20 गा्रम उपरोक्त सभी मादक पदार्थो को नष्ट किया गया है।