स्र्माट सिटी के नाम पर बीजेपी कर रही है लोगों को गुमराह:ललित नागर/नागेन्द्र भडाना पार्टी के सगे नही जनता के क्या होगे सगे:लखन ङ्क्षसगला
फरीदाबाद। एनआइटी विधानसभा में व्यापाक स्तर पर चरमराई मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक निजी होटल में पूर्व मंत्री शिवचरणलाल शर्मा ने प्रैस वार्ता का आयोजन कर इसके लिए वर्तमान विधायक एंव नगर निगम पर दोष मढ दिया। प्रेस वार्ता में उनके साथ प्रमुख तौर पर फरीदाबाद से एकमात्र कांग्रेसी विधायक ललित नागर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला मौजूद थे। पूर्व मंत्री के समर्थन में एम.एल. ऋषि, दयाचंद गिरी, मुकेश शर्मा,मुनीश शर्मा एंव उनके समर्थक मौजूद थे। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि नागेन्द्र भडाना जनता के साथ छल कर रहे है क्योकि उनके विधायक बनने के बाद यहा सभी व्यवस्थाए चरमा गई है और लोग नरकीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। उनका कहना था कि वह मात्र कुछ दिन का समय विधायक और निगम प्रशासन को दे रहे है यदि उनके दिए गए तयसीमा के भीतर एनआइटी विधानसभा में चरमाराइ व्यवस्था का निराकरण नही हुआ तो वह आदोलन शुरू कर देगे। उनका साथ देते हुए भी विधायक ललित नागर ने भी अपनी भडास निकालते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर को बिजली पर सरप्लस की बात करते है जबकि वर्तमान स्थिती यह है कि शहर में मात्र 12 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है और लगभग 4 घटे के कट के लिए लोग मजबूर हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों का ध्यान विकास कार्यो से हटाना चाह रही है इसलिए वह नित्य नए पैतरे कर अपना बचाव कर रही है ताकि जनता उनसे विकास कार्यो के लिए जवाब तलब ना करे। इसके लिए वह कभी तिरंगा यात्रा और बेटी बचाओं अभियान तथा झंडे फहराने का कार्य कर वाह-वाह लूटने में लगी हुई है। साथ ही स्मार्ट सिटी का नारा देकर वह लोगों को गुमराह कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर वह अपना स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं। उनका दावा था कि बीजेपी की मंशा नही है कि वह क्षेत्र का विकास करे
क्योकि इसके लिए प्रावाधान यह होना चाहिए कि प्रत्येक विधायक को उनका स्वंय का विकास फंड मिले पर सरकार के दावे के बाद भी आज उन्हे फंड नही दिया गया हैं। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने भी विधायक नागेन्द्र भडाना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इनेलो पार्टी का सगा नही हो पाया वह एनआइटी क्षेत्र की जनता का क्या सगा होगा। उन्होने कहा कि इनेलो का विधायक होने के बावजूद भी नागेन्द्र भडाना ने बीजेपी के समर्थन में राज्यसभा में वोट डाला,इसलिए वह मात्र केवल स्वार्थ की राजनीति कर रहा हैं। साथ ही उन्होने बीजेपी के केबिनट मंत्री पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि शहरी विधानसभा एक दिन गंदगी के लिए गिनीज रिकार्ड में नाम अवश्य कमाऐगी क्योकि यह के विधायक और केबिनट मंत्री सिर्फ गिनीज रिकार्ड बनाने पर ध्यान दे रहे है जबकि उनक विधाससभा के लोग सुविधाओं के तरस रहे हैं। उनका दावा था कि बीेजेपी के नेता भष्ट्राचार मे ंलिप्त हैं। जिसका उदाहरण केबिनट मंत्री है क्योकि उनके विधायक बनते ही उन्होने वन विभाग की जमीन पर चारदीवारी खिचवा दी जबकि दौलताबाद के उनक समर्थक ने हुड्डा की जमीन तक बेच डाली और जनता के करोडों रूपये डकार गए।