Faridabad(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)…एमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा (यू.पी.) में 2017 को (ऍम . बी .ए) 2015-2017 के बैच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया|इस आयोजित में प्रियंका भड़ाना को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार धारा” में अच्छे प्रदर्शन के लिए एमिटी के संस्थापक डॉ अशोक कुमार चौहान और श्री मती अमिता चौहान द्वारा स्वर्ण पदक से सम्म्मानित किया गया| साथ ही छात्रवृति के रूप में 21000 की राशि प्रदान की गई|प्रियंका भड़ाना एक मेधावी छात्रा है| इन्होने डी.पी.एस फरीदाबाद में 92 प्रतिशत अंको के साथ सेकेण्डरी स्तर पर सफलता प्राप्त की है| इसके बाद इन्होने एमिटी यूनिवर्सिटी से ही कंप्यूटर विज्ञान में अपनी प्रतिभा का अपार प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है| उनकी इस सफलता के लिए सभी ने उनकी प्रसंशा करते हुए उन्हें भविष्य में सफल होने की कामना की| इन्होने अपनी प्रतिभा से सबसे ज्यादा अंक हासिल करके एमिटी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है और जूनियर्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है| एमिटी संस्था अपने विद्यार्थियों की व्यक्तित्व सवारने के साथ-साथ उनके अंदर नेतृत्व क्षमता एवंम व्यवसाय का विकास करती है तथा विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए उचित सहयोग व् संस्कार देते हुए उनके कर्तव्यों का बोध कराती है तथा विद्यार्थियों के मस्तिष्क में पूर्ण सर्जनात्मकता का विकास करती है|एमिटी के संस्थापक डॉ अशोक कुमार चौहान का यह सपना है कि सभी विद्यार्थी अध्ययन के महत्व को समझे और अपने जीवन में सृजनात्मकता का विकास करते हुए परिवर्तित शिक्षा नीतियों को विद्यार्थियों के पूर्ण विकास के लिए प्रयोग किया है तथा बिना किसी अवरोध के शैक्षिक संस्था को आगे बढ़ाते जाए|