बिल्लू पहलवान ने सभी आरोपो को एकसिरे से नकारा
फरीदाबाद। वार्ड न. 22 से नगर निगम चुनाव लड़ चुके आजाद उम्मीदवार अवनेश कुमार शर्मा के साथ हारने के बाद भी हो रही मारपीट और पेरशानियों को लेकर उनके सैंकडों समर्थक पुलिस कमीश्नर कार्यालय पर जा पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे पुलिस कार्यालय का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन और बिल्लू पहलवान की गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई, समर्थकों के साथ उम्मीदवार रहे अवनेश शर्मा, विधानसभा चुनाव लड चुके गिर्राज शर्मा और ईनेलो नेता अरविंद भारद्वाज के साथ -साथ दर्जनों समाजसेवी भी मौजूद थे, सभी ने मिलकर पुलिस से सिर्फ एक ही मांग की कि उनके क्षेत्र के बिल्लू पहलवान के अत्याचार और गुडाराज से मुक्त करवा दो, घंटों बैठे रहने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने मजबूर और पीडित लोगों की एक भी नहीं सुनी, जिन्हें हार मानकर न्याय के लिये उपायुक्त कार्यालय का रूख करना पडा। सराय थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बिल्लू पहलवान की गुडांगर्दी की चर्चाओं का शोर समाने आ रहे हैं तीन दिन पहले ही बिल्लू पहलवान पार्षद चुने गये हैं उसी दिन से अपने प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार अवनेश शर्मा को उनके सामने चुनाव लडने का सबक सिखा रहे हैं, पहले अवनेश शर्मा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया उसके बाद आज तडके तडके घर में घुसकर तोडफोड के साथ -साथ महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई और उनके कपडे फाडे गये, इतने पर भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बजह पीडित अवनेश शर्मा और उनके बेटे आकाश शर्मा को घर से उठा लिया, जिसका जनता ने विरोध किया तो उन्हें वापिस घर छोडकर गये, शहर में सरकार बनते ही शुरू हुई गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों ने पुलिस आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये।
उनकी मांग है थी कि बिल्लू और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। आरोप था कि तडक़े सैकड़ों पुलिस कर्मियों व नवनिर्वाचित पार्षद बिल्लू पहलवान और उसके साथियों ने उसके घर में जम कर तोड़ फोड़ की, महिलाओं के कपडे फाड़े और लूटपाट की, फिर उसे घर से पकड़ कर ले गये। पुलिस शहर के अलग -अलग जगहों पर उसे घुमातें रही, इस दौरान सडक़ों पर भारी पब्लिक एकत्रित हो गईं, जिससे डरकर पुलिस ने उन्हें वापिस छोड़ दिया। लोगों का कहना हैं कि इस घटना के पीछे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का हाथ है, वहीँ इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का कहना हैं, कि इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं हैं, साथ में उन्होनें यह भी कहां कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं हैं और वह वैसे भी इस वक़्त दिल्ली में हैं। वहीं सेक्टर -37 थाने के एस.एच.ओ हेमंत कुमार का कहना हैं कि अवनेश कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं,उसी सिलसिले में पुलिस वहां पर पूछ ताछ करने हेतु गईं हुई थी, जहाँ तक उसकी गिरफ्तारी की बात गलत हैं। पीडि़त अवनेश का कहना हैं कि पल्ला पुल पुलिस चौकी के बिल्कुल पीछे उनका मकान हैं, वह बीते 8 जनवरी को हुई नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे, जिसमें भाजपा प्रत्याशी बिल्लू पहलवान को गलत तरीके से जिताया गया था । उनका कहना हैं कि आज तडक़े अपने घर में जब वह सो रहे थे, उनके परिवार के अन्य लोग अपने कमरों में सो रहे थे, जिसमें घर की महिलाएं भी शामिल हैं, उनका कहना हैं कि तडक़ें नवनिर्वाचित पार्षद बिल्लू पहलवान व उनके परिवार के कई सदस्य और उनके साथ सैकड़ों पुलिस कर्मी उनके घर में दरवाजा तोड़ कर घुस आए और तोड़ फोड़ की, इसके बाद गहने और नगदी लूट लिए और उसके साथ में मारपीट की, साथ में घर की महिलाओं के साथ बद्सूलीकी की, इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर ले गईं। उसका कहना हैं कि उसे सबसे पहले पुलिस सेक्टर -12 में ले गई , इसके बाद कहने लग गए कि इसे सेक्टर -31 थाने में ले जाओं, इस तरह से उन्हें शहर भर में घुमातें रहे, यह खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फ़ैल गईं और सडक़ों लोग उनके घर के समीप एकत्रित हो गए। इस बात की भनक पुलिस प्रशासन को लग और वह लोग उन्हें वापिस घर पर छोड़ गए। इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर , नवनिर्वाचित पार्षद बिल्लू पहलवान के खिलाफ लोगों ने जम कर नारेबाजी की। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि यहाँ पर पानी माफिया सक्रिय हैं, यहां से सैकड़ों टेंकरों में प्रति दिन अवैध रूप से पानी की सप्पलाई की जाती हैं, जिसके कारण इस जगह पर पानी का लेबल काफी निचे चला गया हैं, इस वजह से इस इलाकें में हमेशा पानी की किल्लत रहती हैं, इस वजह से यहाँ के लोग अवैध रूप से पानी की जा रहीं सप्पलाई को रोकना चाहतें हैं, उनका कहना हैं कि दो दिन पूर्व गॉंव के लोगों ने सडक़ों पर इन पानी माफियाओं के खिलाफ जाम लगाया हुआ था, उस दौरान वह वहां पर नहीं थे, जो लोग वहां पर मौजूद थे, वह लोग चुपचाप पानी माफियाओं का विरोध किया था, इसके बाद उनके व उनके समथकों के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़, चोरी, सरकारी काम में बाधा डालने व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसका उन्हें मालूम भी नहीं था और आज तडक़े नव निर्वाचित पार्षद बिल्लू पहलवान के साथ, कई लोग थे और साथ में सैकड़ों पुलिस कर्मी ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर उनके अंदर घुस आए और उनके साथ -साथ घरों के महिलाओं के साथ भी बद्सूलीकी , मारपीट, लूटपाट शुरू कर दी, इसके बाद में पुलिस के लोग उन्हें घसीट कर ले गईं। दोनो पक्षों से इस बाबत बात की गई तो अवनेश शर्मा बताया कि पार्षद बनते ही उन्हें लगातार बिल्लू और उसके साथियों के द्वारा परेशान किया जा रहा है, इतना ही नहीं मेरे घर में मेरी पत्नी और मेरी पुत्रवधु के साथ इन्होंने बदसलूकी की है उनके कपडे फाडे हैं, ये सब उनके साथ इसलिये हो रहा है कि वो चुनावों में हुई धांधलेबाजी को लेकर कोर्ट में केस डालने के लिये जा रहे हैं इसलिये उनके सभी कागजात फाड दिये गये हैं ताकि वो कोर्ट में अपील न कर सकें, उधर आरोपी पक्ष बिल्लू पहलवान का कहना हैं कि उनके ऊपर जो आरोप लगाएं हैं , बिल्कुल झूठा और निराधार हैं। उनका कहना हैं कि पुलिस ने आज सुबह करीब छह बजे अपनी कार्रवाई की, जब वह कार्रवाई कर रहीं थी, उस वक़्त वह अपने घर पर सो रहे थे, इन लोगों ने मेरे ड्राईवर एंव पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की हैं।