सिद्धपीठ हनुमान मंदिर तीन नंबर में हुई भगवान शिव परिवार की स्थापना
———————————————
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नंबर 3डी/42 मिलाप स्मृति भवन में प्रदीप चोंद ने अपने 50 वें जन्मदिवस के शुभावसर पर भगवान शिव परिवार की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ की। इस दौरान जहां पूजा अर्चना की गई वहीं भगवान शिव के परिवार का जलाभिषेक भी किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक के प्रधान राजेश भाटिया, दीपिका चंद, मदनलाल, आशा कुमारी, कोमल ग्रोवर, ईशा ग्रोवर, पवन मटोलिया, रामजी दास उप्पल, सोनू पंडित जी एवं समस्त चोंद परिवार सहित हनुमान मंदिर के सदस्य ग्रहण मौजूद थे। इस दौरान भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना धूमधाम से की गई। सोनू पंडित जी, दीनानाथ शुक्ला, विवेकानंद तिवारी, अंकित पाण्डेय, रमाकांत शुक्ला आदि ने पूजा अर्चना की। सभी उपस्थितजनों ने शिव परिवार की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि मंदिर में भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना की गई है, सभी भक्तजन अब पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की अराधना करेेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव बहुत ही भोले है, जो भक्त सच्ची निष्ठा से उनकी पूजा अर्चना करता है, वह उस पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते है। श्री भाटिया ने भी भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना करके समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे, जिन्होंने इस मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में अपनी भागेदारी निभाई।