फरीदाबाद। संस्था के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट द्वारा मां तुम्हे सलाम , एक कार्यक्रम का आयोजन होटल मैगपाई में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस. बिट्टा जिंदा शहीद अध्यक्ष आंतक वाद विरोधी मोर्चा , विशिष्ठ अतिथि के रूप में शील मधुर आईपीएस अधिकारी , राजीव सुमित्रा वरिष्ट उपाध्यक्ष आंतक वाद विरोधी मोर्चा, गौरव भाटिया महासचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, संतोष यादव विश्व प्रथम महिला माऊंट एवरेस्ट पर्वतारोही ,आदित्य राजपूत उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एम.पी. सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से पदम श्री ब्रहमदत्त शर्मा, विकास वर्मा पूर्व सहायक महाअधिकवक्त्ता, वरूण शर्मा महाअधिकवक्त्ता व विनोद शर्मा , दीपक यादव व जसंवत सैनी युवा आगाज उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों व स्वतंत्रता सेनानियों तथा अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सबंोधन में कहा कि आज युवाओं को भगत सिंह को अपने आर्दश के रूप में अपनाना चाहिए क्योंकि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव , महात्मा गांधी ,जैसे अनेकों महान देश भक्तों के बलिदान से हमें आजादी मिली है ,और हमें देश के लिए शहीद होने वाले परिवारों और उन व्यक्तियों को जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी उनके बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। आज देश में आंतकवाद बहुत बड़ी समस्या बन चुका है और सबसे बड़ी समस्या राजनैतिक आंतकवाद है जिसके शिकार बहुत सारे देश भक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत मां के लिए अगर उनकी जान भी चली जाए तो उन्हें कोई परवाह नहीं होगी, क्योंकि मैने अपना बचा हुआ सारा जीवन इस भारत मां तथा तिरंगे झण्डे के लिए समर्पित कर रखा है उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि जब भी मैं इस दुनिया से जाऊं तो भारत मां की रक्षा व तिरंगे की रक्षा करते हुए इस दुनिया से जांऊ। मेरे ऊपर कई बार आंतकवादी हमले हुए लेकिन मैने कसम खा रखी है कि मैं किसी आंतकवादी हमले से डरने वाला नहीं। इस मौके पर आईपीएस अधिकारी शीलमधुर ने कहा कि आज हम सब को एक साथ खड़े होकर भ्ज्ञ्रष्टाचार के खिलाफ लडा़ई लडऩी है क्योंकि आज देश के सामने भ्रष्टाचार बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। संतोष यादव विश्व प्रथम महिला माऊंट एवरेस्ट पर्वतारोही ने कहा कि हिन्दुस्तान के नौजवानों को बाल अवस्था से ही देश भक्ति के संस्कार देना परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है तथा गौरव भाटिया ने शहीद परिवारों को सभी तरह की सुप्रीमकोर्ट में कानूनी मदद के लिए आश्वासन दिया। राजीव सुमित्रा ने अपने इंश्चीटयूट पैरा मांऊट में पूरे देश में कहीं शहीद परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग की घोषण की। इस मौके पर सृष्टी बचाओ , चिकित्सा सेवा भारती, मिशन जागृति , हरि साई, प्रवासी परषिद, क्रप्शन कंट्रोल आग्रेनाईजेशन, रोड सेफ्टी आग्रेनाईजेशन, सैक्टर 29 आरडब्लूए के प्रधान जगजीत सिंह, सुबोध नागपाल, अशोक खुराना, एनके ठाकुर, सुशील कटारिया, मास्टर देवेन्द्र, पं. जगदीश, देवेन्द्र शर्मा, माधूरी जैन , अनूराधा भारद्वाज, बिजेन्द्र गोला, कैप्टन टीडी जटवानी, फलाईट लैफटिडेंट पीएल दुआ, दया चौधरी, अनिल ,विमल खण्डेलवाल आदि गणमान्य व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया।