फरीदाबाद। (Standard news on line news portal/manoj bhardwaj)..68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गे्रटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित एडल डिवाईन कोर्ट रेजिडेंस एंड बायर्स वेलफेयर एसो. द्वारा ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मेें मुख्यातिथि के रूप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने ध्वजारोहण करके उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि आजादी का यह दिन हर भारतीय के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन हमारे देश को आजादी मिलने के बाद भारत के संविधान का निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं बुजुर्गाे ने अपने प्राण न्यौछावर करके देश को आजादी दिलाई और उन्हीं के प्रयासों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है इसलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि आजादी रूपी इस धरोहर की हम रक्षा करें और देश व समाज को बांटने वाले असामाजिक तत्वों का मिलकर मुकाबला करें। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी को अपने देश एवं राष्ट्रीय धरोहरों की रक्षा करने के साथ-साथ समाज में आपसी भाईचारा व एकता बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान नवीन कुमार, सचिव चेतनया योगा, कोषाध्यक्ष मोहित गोयल, संयुक्त सचिव गौरव ने राजेश नागर का समारोह में आने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राकेश कुमार, मनीष नागर, राकेश सोनी, दीक्षा, वीना असवानी, पूनम, संजय शर्मा, बाल सिंह तंवर, अंशु शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश नागर, अमन नागर, सुरजीत सिंह बैंसला, देवेंद्र खारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।