फरीदाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की घोषणा के बाद आज तिगांव क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव अनाजमण्डी का दौरा किया। श्री नागर ने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। इस मौके पर आढ़तियों ने श्री नागर को गेहंू की लिफ्टिंग जल्द कराने की मांग की साथ ही बारदाना व खुले में पड़े गेहूं को बारिश की वजह से नुकसान न हो इसके लिए तिरपाल आदि की मांग रखी।
श्री नागर ने आढ़तियों व किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का निदान करवा दिया जाएगा तथा बचे हुए अनाज की भी ढुलाई करवा दी जाएगी। दौरे के दौरान श्री नागर के साथ भाई अमन नागर, मास्टर दयाराम, मांगेराम, मास्टर योगिंद्र नागर, पंच अजयपाल नागर, सतपाल नागर, सतप्रकाश नागर, सत्तन भुआपुर, नवीन चेची, जसराज, जगवीर अधाना, जितेंद्र चंदोलिया मौजूद थे।